लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को करीब 14 लाख की कीमत के चोरी हुए मोबाइल उनके मालिकों को वापस किए. इससे मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवाने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई.
ये भी पढ़ें : सिपाही ने बर्थडे पार्टी कर रहे व्यापारी से की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कमिश्नर पुलिस ने 14 लाख की कीमत के चोरी हुए मोबाइलों को बरामद कर लिया है. मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को उनके मालिकों तक पहुंचाने का काम किया. मोबाइल मिलने के बाद मायूस चेहरों पर मुस्कान वापस आ गई. लखनऊ कमिश्नरेट की मध्य क्षेत्र की पुलिस और सर्विलांस की टीम ने मंगलवार को करीब 14 लाख की कीमत के चोरी हुए मोबाइल उनके मालिकों को वापस कर दिए गए. खोए हुए 51 मोबाइल मिलने के बाद मालिकों के चेहरे पर चमक आ गई. बताया जाता है कि कुछ मोबाइल ज्यादा कीमत के थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप