ETV Bharat / city

विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित, पांच बार से अधिक निर्वाचित विधायकों ने की शिरकत - विधानसभा में संवाद

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना के प्रयास से मंगलवार को विधानसभा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में पांच बार या उससे अधिक वर्ष से चुनाव जीतते आये विधायकों ने शिरकत की.

विधानसभा
विधानसभा
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना के प्रयास से मंगलवार को विधानसभा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में पांच बार या उससे अधिक वर्ष से चुनाव जीतते आये विधायकों ने शिरकत की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आज विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 5 बार या उससे अधिक चुनाव जीत कर आये वरिष्ठ सदस्यों से विधान सभा की गरिमा को और बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि जनता अगर हमें सदन भेज रही है उस सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है पर वरिष्ठों का सम्मान बना रहना चाहिए. मेरा प्रयास होगा कि सभी सदस्यों से सीधा संवाद हो, जिससे विधान सभा को और अच्छा किया जाय सके. इसलिए इस तरह का संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधायकों की गरिमा और बढ़े, हमारे सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर मिले, जिससे उत्तर प्रदेश की पहचान बने.

विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित
विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष महाना को बधाई देते हुए कहा कि आपने कई नई परम्पराएं डाली हैं. एक भी दिन विधानसभा स्थगित नहीं हुई और कोई भी सदस्य वेल में नहीं आया. इसके साथ ही सत्र के दौरान सदस्यों के जन्मदिन को मनाने की भी नई परम्परा की शुरूआत की. खन्ना ने कहा कि ग्रुप बनाकर विधायकों के साथ शुरू किया गया संवाद का कार्यक्रम एक बहुत ही सुखद संकेत है. राजनीतिक व्यक्ति की छवि का समाज पर बहुत असर पड़ता है. हम सभी वरिष्ठों को नए सदस्यों को रास्ता दिखाना है.

संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि महाना ने नयी परिपाटी की शुरूआत की है. इस तरह के कार्यक्रम से सदन को लाभ मिलेगा. हम सभी सदस्यों को मिलकर विधान सभा अध्यक्ष को और ताकतवर बनाना है, जिससे उनका सम्मान बना रहे. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष में मतभेद हो सकता है, लेकिन सदन और अध्यक्ष का सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. आज जिस तरह से वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया उसके लिए विधान सभा अध्यक्ष धन्यवाद के पात्र हैं.

विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित
विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित

इसी क्रम में वरिष्ठ सदस्य अवधेश प्रसाद ने भी अपने अनुभव साझा किये और कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो शुरुआत की है उसे भविष्य में इतिहासकार लिखेंगे. 1977 जब पहली बार चुनकर आया था तब से अब तक कई विधानसभा अध्यक्ष देखे हैं पर महाना की कार्यशैली अनूठी है. पहली बार सदन स्थगित नहीं हुआ और लगभग सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिला जिससे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया.

विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा राजा भैया ने कहा कि आज जितने सदस्य यहां मौजूद हैं उन सभी सदस्यों ने विधान सभा अध्यक्ष के इस कार्य को सराहा है. उत्तर प्रदेश की विधानसभा अपना पुराना गौरव प्राप्त करे, ये तभी संभव होगा जब अधिक से अधिक सदन चले. उन्होंने कहा कि जितना अधिक सदन चलेगा, उतना ही इस सदन के सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी.

प्रसपा अध्यक्ष व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप बधाई के पात्र हैं, आपने वरिष्ठों को सम्मानित करने का काम किया है. यह पहली बार हुआ है. यादव ने कहा कि यदि जनता बार बार जिताकर भेज रही है तो ऐसे लोगों का जनता के बीच कहीं न कहीं सम्मान है. यूपी विधानसभा की मिसाल पूरे देश में दी जाती रही है.


विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों को आज जो सम्मान दिया गया इसके लिए हम सभी अध्यक्ष के आभारी हैं. इस नई शुरुआत के लिए बधाई. वर्मा ने कहा कि आपसी विचार विमर्श से संसदीय परंपराएं मजबूत होती हैं और नए सदस्यों को संसदीय परंपराओं की जानकारी देना हम सब वरिष्ठों की जिम्मेदारी है. विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के व्यवहार और स्वभाव से हम सब प्रभावित हैं. उन्होंने लीक से हटकर जो नई परंपरा शुरू की है वह अपने आप में अनूठी है.

इस अवसर पर विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश जाएगा. सत्र के दौरान जनता की समस्याओं को कैसे उठाया जाए, नए सदस्यों को और सीखने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम से नये सदस्यों को प्रेरणा मिलेगी. आपसी बहस से नया रास्ता निकलता है.

ये भी पढ़ें : प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड के सचिव व निदेशक पद से हटाए गए

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यक्रम में उपस्थित अरविन्द गिरि, पूरन प्रकाश, श्रीराम चौहान, बावन सिंह, फरीद महफूज किदवई, धर्मपाल सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह, राम चन्द्र यादव व कार्यालय कक्ष में चौधरी लक्ष्मी नारायण, राम कृष्ण भार्गव सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना के प्रयास से मंगलवार को विधानसभा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संवाद कार्यक्रम में पांच बार या उससे अधिक वर्ष से चुनाव जीतते आये विधायकों ने शिरकत की. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आज विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करते हुए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 5 बार या उससे अधिक चुनाव जीत कर आये वरिष्ठ सदस्यों से विधान सभा की गरिमा को और बढ़ाये जाने पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि जनता अगर हमें सदन भेज रही है उस सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है पर वरिष्ठों का सम्मान बना रहना चाहिए. मेरा प्रयास होगा कि सभी सदस्यों से सीधा संवाद हो, जिससे विधान सभा को और अच्छा किया जाय सके. इसलिए इस तरह का संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधायकों की गरिमा और बढ़े, हमारे सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर मिले, जिससे उत्तर प्रदेश की पहचान बने.

विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित
विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष महाना को बधाई देते हुए कहा कि आपने कई नई परम्पराएं डाली हैं. एक भी दिन विधानसभा स्थगित नहीं हुई और कोई भी सदस्य वेल में नहीं आया. इसके साथ ही सत्र के दौरान सदस्यों के जन्मदिन को मनाने की भी नई परम्परा की शुरूआत की. खन्ना ने कहा कि ग्रुप बनाकर विधायकों के साथ शुरू किया गया संवाद का कार्यक्रम एक बहुत ही सुखद संकेत है. राजनीतिक व्यक्ति की छवि का समाज पर बहुत असर पड़ता है. हम सभी वरिष्ठों को नए सदस्यों को रास्ता दिखाना है.

संवाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि महाना ने नयी परिपाटी की शुरूआत की है. इस तरह के कार्यक्रम से सदन को लाभ मिलेगा. हम सभी सदस्यों को मिलकर विधान सभा अध्यक्ष को और ताकतवर बनाना है, जिससे उनका सम्मान बना रहे. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष में मतभेद हो सकता है, लेकिन सदन और अध्यक्ष का सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. आज जिस तरह से वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया उसके लिए विधान सभा अध्यक्ष धन्यवाद के पात्र हैं.

विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित
विधानसभा में संवाद कार्यक्रम आयोजित

इसी क्रम में वरिष्ठ सदस्य अवधेश प्रसाद ने भी अपने अनुभव साझा किये और कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो शुरुआत की है उसे भविष्य में इतिहासकार लिखेंगे. 1977 जब पहली बार चुनकर आया था तब से अब तक कई विधानसभा अध्यक्ष देखे हैं पर महाना की कार्यशैली अनूठी है. पहली बार सदन स्थगित नहीं हुआ और लगभग सभी सदस्यों को बोलने का मौका मिला जिससे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया.

विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा राजा भैया ने कहा कि आज जितने सदस्य यहां मौजूद हैं उन सभी सदस्यों ने विधान सभा अध्यक्ष के इस कार्य को सराहा है. उत्तर प्रदेश की विधानसभा अपना पुराना गौरव प्राप्त करे, ये तभी संभव होगा जब अधिक से अधिक सदन चले. उन्होंने कहा कि जितना अधिक सदन चलेगा, उतना ही इस सदन के सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी.

प्रसपा अध्यक्ष व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप बधाई के पात्र हैं, आपने वरिष्ठों को सम्मानित करने का काम किया है. यह पहली बार हुआ है. यादव ने कहा कि यदि जनता बार बार जिताकर भेज रही है तो ऐसे लोगों का जनता के बीच कहीं न कहीं सम्मान है. यूपी विधानसभा की मिसाल पूरे देश में दी जाती रही है.


विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों को आज जो सम्मान दिया गया इसके लिए हम सभी अध्यक्ष के आभारी हैं. इस नई शुरुआत के लिए बधाई. वर्मा ने कहा कि आपसी विचार विमर्श से संसदीय परंपराएं मजबूत होती हैं और नए सदस्यों को संसदीय परंपराओं की जानकारी देना हम सब वरिष्ठों की जिम्मेदारी है. विधायक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के व्यवहार और स्वभाव से हम सब प्रभावित हैं. उन्होंने लीक से हटकर जो नई परंपरा शुरू की है वह अपने आप में अनूठी है.

इस अवसर पर विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश जाएगा. सत्र के दौरान जनता की समस्याओं को कैसे उठाया जाए, नए सदस्यों को और सीखने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम से नये सदस्यों को प्रेरणा मिलेगी. आपसी बहस से नया रास्ता निकलता है.

ये भी पढ़ें : प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड के सचिव व निदेशक पद से हटाए गए

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यक्रम में उपस्थित अरविन्द गिरि, पूरन प्रकाश, श्रीराम चौहान, बावन सिंह, फरीद महफूज किदवई, धर्मपाल सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह, राम चन्द्र यादव व कार्यालय कक्ष में चौधरी लक्ष्मी नारायण, राम कृष्ण भार्गव सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.