ETV Bharat / city

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने संभाला चार्ज, इंग्लिश में बिस्मिलाह लिख शुरू किया काम

योगी मंत्रिमंडल के सबसे चर्चित चेहरे दानिश आजाद ने सचिवालय पहुंचकर अपने कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने चार्ज संभालते हुए इंग्लिश में बिस्मिल्लाह लिखा. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका संदेश है कि ईश्वर का नाम सिर्फ उर्दू या अरबी में ही नहीं बल्कि इंग्लिश में भी लेकर आगे बढ़ा जाए.

etv bharat
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है. शपथ के बाद तमाम मंत्रियों को उनके विभाग भी आवंटित कर दिए गए हैं. बुधवार को योगी मंत्रिमंडल के सबसे चर्चित चेहरे दानिश आजाद ने सचिवालय पहुंचकर अपने कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद

मुख्यमंत्री ने दानिश आजाद को अल्पसंख्यक कल्याण के साथ मुस्लिम वक्फ और हज की जिम्मेदारी सौंपी है. दानिश ने चार्ज संभालते हुए इंग्लिश में बिस्मिल्लाह लिखा है. उन्होंने कहा कि उनका संदेश है कि ईश्वर का नाम सिर्फ उर्दू या अरबी में ही नहीं बल्कि इंग्लिश में भी लेकर आगे बढ़ा जाए.

इसे भी पढ़ेंः जनगणना को लेकर असम के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने की मुस्लिम संगठनों संग बैठक
बापू भवन सचिवालय स्थित अपने कार्यलय कक्ष में कार्यभार संभालने के साथ ही मंत्री दानिश आजाद ने ETV Bharat से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए बेहतर से बेहतर काम किए जाए. अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले कामों की समीक्षा की जाएगी.

उनको कैसे और अच्छी तरह किया जाए, इस पर काम किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि IIT और IIM के प्रोफेसरों की मदद से मदरसे की शिक्षा को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम में भी बेहतर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ शिक्षा देना नहीं बल्कि शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार से जोड़ने पर भी जोर देना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है. शपथ के बाद तमाम मंत्रियों को उनके विभाग भी आवंटित कर दिए गए हैं. बुधवार को योगी मंत्रिमंडल के सबसे चर्चित चेहरे दानिश आजाद ने सचिवालय पहुंचकर अपने कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद

मुख्यमंत्री ने दानिश आजाद को अल्पसंख्यक कल्याण के साथ मुस्लिम वक्फ और हज की जिम्मेदारी सौंपी है. दानिश ने चार्ज संभालते हुए इंग्लिश में बिस्मिल्लाह लिखा है. उन्होंने कहा कि उनका संदेश है कि ईश्वर का नाम सिर्फ उर्दू या अरबी में ही नहीं बल्कि इंग्लिश में भी लेकर आगे बढ़ा जाए.

इसे भी पढ़ेंः जनगणना को लेकर असम के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने की मुस्लिम संगठनों संग बैठक
बापू भवन सचिवालय स्थित अपने कार्यलय कक्ष में कार्यभार संभालने के साथ ही मंत्री दानिश आजाद ने ETV Bharat से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए बेहतर से बेहतर काम किए जाए. अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले कामों की समीक्षा की जाएगी.

उनको कैसे और अच्छी तरह किया जाए, इस पर काम किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि IIT और IIM के प्रोफेसरों की मदद से मदरसे की शिक्षा को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम में भी बेहतर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ शिक्षा देना नहीं बल्कि शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार से जोड़ने पर भी जोर देना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.