लखनऊ: लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड यात्रियों के लिए किफायती यात्रा के साथ अन्य सौगात भी ला रहा है. यूपीएमआरसी ने 15 दिन के अंदर ही मंगलवार को दूसरे समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. यूपीएमआरसी ने रॉयल कैफे के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इसके तहत अब सुपर सेवर कार्डधारकों को रॉयल कैफे में विशेष छूट मिलेगी.
रॉयल कैफे के साथ-साथ उसकी अन्य सहयोगी एवं साथी कंपनियां जैसे कलर्स (Colours), रॉयल स्काई (Royal Sky) एवं स्काएयोटल (Skyotel) में भी कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. लखनऊ में रॉयल कैफे के पांच आउटलेट-हजरतगंज, सहारागंज मॉल, गोमती नगर, शाहनजफ रोड एवं सहारागंज मॉल हैं. इसमें जाने वाले यात्रियों को विशेष छूट मिलेगी. रॉयल स्काई व स्काएयोटल में सुपर सेवर कार्ड धारकों को रूम बुकिंग पर 30% एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 25% की छूट मिलेगी. रॉयल कैफे एवं साथी कंपनियों में खाने पर सुपर सेवर कार्ड धारकों को 20% और गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 15% की छूट मिलेगी. बुफे पर सुपर सेवर कार्ड धारकों को 20% व गो स्मार्ट कार्ड धारकों को 15% की छूट के साथ मुफ्त मॉकटेल की व्यवस्था होगी.
भोज (Banquet) व आउटडोर खानपान पर कार्ड धारकों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था है. रॉयल कैफे के एमडी संदीप अहुजा ने ऑफर की जानकारी देते हुए कहा कि इस एमओयू से मेट्रो यात्रियों को लाभ मिलेगा. सुपर सेवर एवं गो स्मार्ट कार्ड धारकों को यात्रा के बाद रॉयल कैफे में सिर्फ अपना कार्ड दिखाना होगा. जिसके बाद उन्हें छूट का फायदा मिल सकेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इससे पहले आनंदी ग्रुप के साथ सात जून को एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे. सुपर सेवर कार्ड धारक आनंदी मैजिक वर्ल्ड, रिजॉर्ट एंड क्लब और आनंदी वाटर पार्क में एंट्री फीस पर 100% की छूट का लाभ उठा रहे हैं. अभी आनंदी वाटर पार्क एवं आनंदी मैजिक वर्ल्ड में 800 और 1100 रुपए एंट्री फीस है.
निदेशक परिचालन सुशील कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लखनऊ मेट्रो के यात्रियों को किफायती यात्रा के साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिले. हम भविष्य में भी इस तरह से अन्य कई एमओयू पर हस्ताक्षर करते रहेंगे. सुपर सेवर कार्ड के जरिए यात्रियों को किफायती सफर के साथ कई संस्थानों में भारी छूट हासिल हो सकेगी.
ये भी पढ़ें : आशियाना का सपना होगा पूरा, जानिये राजधानी में इन योजनाओं में मिलेंगे प्लाॅट
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है. हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करें जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप