लखनऊ: खबर है कि मेट्रो मैन श्रीधरन 31 मार्च को लखनऊ आ रहे हैं और लखनऊ मेट्रो में वह सफर भी कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ मेट्रो का फेज-टू का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का संचालन शुरू किया गया था. बीमार होने के चलते मेट्रो मैन श्रीधरन उद्घाटन अवसर पर नहीं आ सके थे.
इस दौरान मेट्रो कार्य की समीक्षा से पहले एयरपोर्ट से सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो मैन श्रीधरन के सफर करने की भी संभावना जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेट्रो में अब तक जो काम हुआ है और मेट्रो को लेकर खामियों को दूर करने के लिए समीक्षा बैठक की जाएगी.
मेट्रो में हर दिन कितने यात्री सफर करते हैं एवं फीडर सर्विस के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो को ज्यादा से ज्यादा जनता से किस तरह कनेक्ट किया जाए इस पर भी लखनऊ मेट्रो के अधिकारी मेट्रो मैन श्रीधरन से सीखेंगे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो के कई स्टेशनों का भी निरीक्षण मेट्रो मैन कर सकते हैं.