लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के साथ ही अगर अनुबंधित बसों से आप सफर करते हैं तो सावधान हो जाएं. दरअसल, ड्राइवर शराब के नशे में बसों की स्टीयरिंग थामकर दर्जनों यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. गोपनीय जांच के दौरान ब्रेथ एनालाइजर से जब रोडवेज अधिकारियों ने बस ड्राइवरों को चेक किया तो नशे की हालत में ड्राइवर बस चलाते हुए मिला. अनुबंधित बस के चालक को हटा दिया गया और बस स्वामी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने पिछले दिनों सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रदेश के सभी मार्गों पर गोपनीय रूप से औचक निरीक्षण कराया. इस दौरान चालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी हुआ. 577 बसों में 48 प्रकरण पकड़ में आए. जिनमें कुल 33 बिना टिकट यात्री और 4000 किलोग्राम लगेज के मामलों में ₹34,157 की पेनाल्टी वसूल की गई. इसके अलावा कौशांबी डिपो की एक अनुबंधित बस यूपी 15 डीटी 6885 का चालक ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में अल्कोहल पॉजिटिव पाया गया.
क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद ने बस स्वामी को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. तत्काल चालक को ड्यूटी से हटाया गया. परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि प्रबंध निदेशक ने अनाधिकृत रूप से निगम बसों में लगेज ले जाने, बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने और अल्कोहल सेवन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति प्रतिपादित की गई. निगम के हानि पहुंचाने का प्रयास करने वाले कार्मिकों को सचेत किया गया है. निगम अधिकारियों को सचेत रहने के लिए भी कहा गया है.
यह भी पढ़ें : मृतक आश्रितों को दूसरे विभाग में भी नौकरी देने की तैयारी, मिलेगी बड़ी सहूलियत
आलमबाग टर्मिनल बस स्टेशन से रवाना हो रही एक रोडवेज बस में बिना पार्सल बुकिंग के चार कुंतल सामान ढोया जा रहा था. चेकिंग के दौरान यह मामला प्रकाश में आया. कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को पत्र लिखा गया है, जबकि सामान स्वामी मौके से फरार हो गया. इस बारे में टर्मिनल बस स्टेशन के बीएसएम मतीन अहमद ने बताया कि जानकारी मिलने पर उन्होंने खुद अपनी टीम रूपेश कुमार, वसीम सिद्दीकी व महिला स्टेशन इंचार्ज शिवा रिजवी के साथ चेकिंग शुरू की. चेकिंग अभियान में सीतापुर डिपो की बस संख्या यूपी 32 एमएन-8725 की बस में छापेमारी की गई. जिसमें लगभग चार कुंटल सामान बिना पार्सल बुकिंग के लादा गया था.
यह भी पढ़ें : 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई