ETV Bharat / city

ईंट से हमला कर ऑटो चालक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एल्डिको पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई आटो चालक की हत्या का खुलासा किया है. पीजीआई पुलिस और डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:34 PM IST

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एल्डिको पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई आटो चालक की हत्या का खुलासा किया है. पीजीआई पुलिस और डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस दो साथियों की तलाश में दबिश दे रही है.


कार्यवाहक इंस्पेक्टर पीजीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस की टीमों ने रेलवे क्राॅसिंग बरौली के पास से हत्या के मुख्य आरोपी चन्दन उर्फ वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी खरिका डूडा काॅलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है.


बाराबंकी निवासी मृतक सुभाष पाल तेलीबाग के राजीव नगर डूडा कॉलोनी में भाई रवि कुमार पाल के साथ रहकर ऑटो चलाता था, बीते रविवार की देर रात 12:30 बजे वह ऑटो से घर लौट रहा था. उतरेठिया बाजार में पहुंचते ही अवैध स्टैंड चलाने वाले डूडा काॅलोनी, लौंगाखेड़ा निवासी चंदन ने उसे रोक लिया. चंदन के साथ सात-आठ और लोग थे. ये सभी कार व बाइक से आये थे.

यह भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव : धरोहरों की सुंदर तस्वीरें खींचकर जीत सकते हैं पुरस्कार, 15 अगस्त तक है मौका

आरोप है कि चंदन ने उसे ऑटो से खींच कर लाठी डंडों से पिटाई कर उसके चेहरे पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसे मरणासन्न देखकर हमलावर भाग निकले थे. वहीं मृतक के परिवारीजनों ने वसूली न देने पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एल्डिको पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई आटो चालक की हत्या का खुलासा किया है. पीजीआई पुलिस और डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस दो साथियों की तलाश में दबिश दे रही है.


कार्यवाहक इंस्पेक्टर पीजीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस की टीमों ने रेलवे क्राॅसिंग बरौली के पास से हत्या के मुख्य आरोपी चन्दन उर्फ वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी खरिका डूडा काॅलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है.


बाराबंकी निवासी मृतक सुभाष पाल तेलीबाग के राजीव नगर डूडा कॉलोनी में भाई रवि कुमार पाल के साथ रहकर ऑटो चलाता था, बीते रविवार की देर रात 12:30 बजे वह ऑटो से घर लौट रहा था. उतरेठिया बाजार में पहुंचते ही अवैध स्टैंड चलाने वाले डूडा काॅलोनी, लौंगाखेड़ा निवासी चंदन ने उसे रोक लिया. चंदन के साथ सात-आठ और लोग थे. ये सभी कार व बाइक से आये थे.

यह भी पढ़ें : आजादी का अमृत महोत्सव : धरोहरों की सुंदर तस्वीरें खींचकर जीत सकते हैं पुरस्कार, 15 अगस्त तक है मौका

आरोप है कि चंदन ने उसे ऑटो से खींच कर लाठी डंडों से पिटाई कर उसके चेहरे पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसे मरणासन्न देखकर हमलावर भाग निकले थे. वहीं मृतक के परिवारीजनों ने वसूली न देने पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.