ETV Bharat / city

लखनऊ विश्वविद्यालय को है शिक्षकों की जरूरत, इन विभागों में हो रही है भर्ती - विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://lkouniv.ac.in/ पर जाकर आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Breaking News
author img

By

Published : May 9, 2022, 5:15 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन लिये जा रहे हैं. आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में नियमित शैक्षणिक पद, स्व वित्त पोषित शैक्षणिक पद (संविदा) और निदेशक इंजीनियरिंग फैकल्टी के पद पर भर्ती की जाएगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://lkouniv.ac.in/ पर जाकर आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. आवेदन में जिस भी प्रकार का दावा करें उससे संबंधित दस्तावेज जरूर अपलोड करें. निर्धारित तिथि के बाद या पर्याप्त दस्तावेज न होने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

इन विभागों में है जरूरत

- विश्वविद्यालय की तरफ से अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, विधि, बॉटनी, रसायन विज्ञान, जूलॉजी विभाग में एसिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होनी है.

- फिलॉसफी, सोशियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स और जूलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर की जरूरत है.

- सेल्फ फाइनेंस कार्यक्रमों में पढ़ाने के लिए संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. कॉमर्स फैकल्टी के एमबीए (फाइनेंस) पाठ्यक्रम के लिए 4 असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है. इसमें एक सीट सामान्य, एक ओबीसी, एक एससी और एक ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए है.

- इसी तरह, इंजीनियरिंग फैकल्टी के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस में एसिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है. यह पद एससी वर्ग के लिए है.
- इनके अलावा, एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग में सामान्य वर्ग की सीट पर एक एसोसिएट प्रोफेसर की भी जरूरत है.

ये भी पढ़ें : राजधानी के इस विश्वविद्यालय में शुरू हुए चार हजार सीटों के लिए आवेदन

यह है शुल्क: सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन लिये जा रहे हैं. आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में नियमित शैक्षणिक पद, स्व वित्त पोषित शैक्षणिक पद (संविदा) और निदेशक इंजीनियरिंग फैकल्टी के पद पर भर्ती की जाएगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://lkouniv.ac.in/ पर जाकर आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. आवेदन में जिस भी प्रकार का दावा करें उससे संबंधित दस्तावेज जरूर अपलोड करें. निर्धारित तिथि के बाद या पर्याप्त दस्तावेज न होने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

इन विभागों में है जरूरत

- विश्वविद्यालय की तरफ से अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, विधि, बॉटनी, रसायन विज्ञान, जूलॉजी विभाग में एसिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होनी है.

- फिलॉसफी, सोशियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स और जूलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर की जरूरत है.

- सेल्फ फाइनेंस कार्यक्रमों में पढ़ाने के लिए संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. कॉमर्स फैकल्टी के एमबीए (फाइनेंस) पाठ्यक्रम के लिए 4 असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है. इसमें एक सीट सामान्य, एक ओबीसी, एक एससी और एक ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए है.

- इसी तरह, इंजीनियरिंग फैकल्टी के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस में एसिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है. यह पद एससी वर्ग के लिए है.
- इनके अलावा, एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग में सामान्य वर्ग की सीट पर एक एसोसिएट प्रोफेसर की भी जरूरत है.

ये भी पढ़ें : राजधानी के इस विश्वविद्यालय में शुरू हुए चार हजार सीटों के लिए आवेदन

यह है शुल्क: सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.