लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित अवध चौराहे पर एक युवती ने ओला कैब चालक को थप्पड़ मारे थे. इस मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है. यह चार्जशीट शनिवार को ही दाखिल की जानी थी लेकिन तब तक उस युवती का बयान दर्ज नहीं हुआ था. रविवार को आरोपी युवती को उसके पिता के साथ थाने पर बुलाया गया था. युवती के पिता के सामने ही बयान दर्ज किए गये. युवती ने सेल्फ डिफेंस में ओला चालक को पीटने की बात कही.
ये भी पढ़ें- आज चांद दिखा तो दस अगस्त से शुरु होंगे मोहर्रम, तैयारियों में जुटे लोग
लखनऊ के चर्चित थप्पड़ कांड मामले में पुलिस आरोपी युवती के खिलाफ चार्जशीट सोमवार को कोर्ट में दाखिल करना चाहती थी लेकिन लाइन हाजिर हुए दरोगा के लापता होने के कारण यह चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकी. कोर्ट में युवती के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने से पहले, उन पुलिस वालों का बयान लिया जाना जरूरी है जिन पर कैब चालक से दस हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा था. इसमें शामिल दरोगा मन्नान लाइन हाजिर होने के बाद लापता हो गए. उनका बयान न हो पाने की वजह से चार्जशीट सोमवार को कोर्ट में दाखिल नहीं की जा सकी.
इंस्पेक्टर बंथरा जितेंद्र प्रताप सिंह की मानें तो इस घटना को लेकर जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनका बयान भी दर्ज करना जरूरी है. उन्होंने कहा घटना की रात कृष्णानगर कोतवाली में तैनात नाइट अफसर मन्नान और घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले भोलाखेड़ा चौकी प्रभारी हीरेन्द्र यादव का बयान सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा घटना के समय कृष्णानगर कोतवाली के थानाध्यक्ष रहे महेश दुबे का बयान लेना जरूरी है. तीनों पर कैब चालक से गाड़ी छोड़ने के लिए रिश्वत लेने का भी आरोप लगा था. उन्होंने कहा महेश दुबे और हीरेन्द्र यादव से बात हुई है. उन्हें बयान के लिए बुलाया गया है. लेकिन उस रात नाइट अफसर रहे दरोगा मन्नान को जिस दिन लाइन हाजिर किया गया, तब से उनका पता नहीं चल रहा है.
बंथरा पुलिस ने सोमवार को फिर पीड़ित कैब चालक सआदत अली को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. इंस्पेक्टर बंथरा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सआदत अली का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है. सोमवार को उसे घटना में शामिल उसकी गाड़ी और उसके पेपर के साथ बुलाया गया था. गाड़ी को तकनीकी मुआयने के लिए उनकी गाड़ी को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया था. इंस्पेक्टर ने कहा कैब चालक का मेडिकल करने वाले डॉक्टर का भी बयान लिया जाना है.
गौरतलब है कि 9 दिन पहले अवध चौराहे पर लक्ष्मी ने देर शाम ओला चालक की बीच सड़क पर पिटाई की थी. युवती ने ओला चालक सहादत अली पर आरोप भी लगाए थे. जिसको देखते हुए कृष्णानगर पुलिस ने उस चालक के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन घटना के दूसरे दिन वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता चला गया. इस मामले में इंस्पेक्टर समेत दो दारोगा पर भी कार्रवाई हुई थी. इसके बाद इस मामले की जांच कृष्णानगर से हटाकर बंथरा इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी. रविवार को विवेचक ने आरोपी युवती को थाने पर बुलाकर, उसका बयान दर्ज किया.
थप्पड़ कांड के विवेचक बंथरा इंस्पेक्टर ने कृष्णानगर इंस्पेक्टर, महिला स्टाफ समेत वीडियोग्राफर के सामने युवती का बयान दर्ज किया. युवती ने इस बार भी यही कहा कि कैब चालक, उसको टक्कर मारने वाला था और फोन पर बात कर रहा था. इसके साथ ही युवती ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए. इस बयान के दौरान पुलिस ने युवती को वारदात के समय का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया. वीडियो को लेकर कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और उनकी मां के बयान लेने लखनऊ पुलिस पहुंची मुंबई
वहीं, इस मामले में एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लक्ष्मी का रविवार को बयान दर्ज किया गया था. बयान दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. उन्होंने कहा युवती के खिलाफ मारपीट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. मारपीट की धाराओं में 7 साल से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई. इसके साथ ही उनका कहना है कि युवती का पुराना वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियों में उसने एक बाइक सवार को पीटा था और अपने पड़ोसी का गेट काला होने के कारण झगड़ा किया था. उन्होंने कहा कि युवती मानसिक रूप से बीमार है, उसका इलाज भी चल रहा है.