ETV Bharat / city

जानें...लोग क्यों कर रहे हैं लखनऊ पुलिस की तारीफ - लखनऊ न्यूज

लखनऊ पुलिस की सक्रियता के चलते एक परिवार में दोबारा खुशियां लौट आयीं. दरअलस राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक 10 साल की बच्ची घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों से इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और कुछ ही घंटों में उसे सकुशल खोज निकाला.

lucknow police find out missing girl
लखनऊ पुलिस ने लापता बच्ची को खोजा
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 10:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्य के जरिए मानवता की मिसाल कायम की है. राजधानी के ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची को कुछ ही घंटों में सकुशल खोज निकाला और उसे परिजनों को सौंपा दिया.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, वजीरगंज थाना क्षेत्र के चार बत्ती चौराहा के पास रहने वाली 10 वर्षीय इलमा ठाकुरगंज में अपने फूफा मोहम्मद इरफान के यहां शादी में आयी थी. इस दौरान बुधवार शाम को वह रास्ता भटक गई. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन इलमा का कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने ठाकुरगंज थाने में इसकी सूचना दी.

बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चंद घंटों में ही बच्ची को सकुशल खोज निकाला. इस काम में सतखंडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और महिला आरक्षी शालिनी कुमारी ने अहमभूमिका निभाई.

परिजनों से मिलकर बच्ची के चेहरे पर आयी खुशी

घरवालों से मिलने के बाद मासूम बच्ची के चेहरे पर मुस्कान खिल गई. जिसके बाद परिवार वालों ने ठाकुरगंज थाने की पुलिस और इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा के कार्य की जमकर सराहना की और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्य के जरिए मानवता की मिसाल कायम की है. राजधानी के ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने एक गुमशुदा बच्ची को कुछ ही घंटों में सकुशल खोज निकाला और उसे परिजनों को सौंपा दिया.

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि, वजीरगंज थाना क्षेत्र के चार बत्ती चौराहा के पास रहने वाली 10 वर्षीय इलमा ठाकुरगंज में अपने फूफा मोहम्मद इरफान के यहां शादी में आयी थी. इस दौरान बुधवार शाम को वह रास्ता भटक गई. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, लेकिन इलमा का कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने ठाकुरगंज थाने में इसकी सूचना दी.

बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और चंद घंटों में ही बच्ची को सकुशल खोज निकाला. इस काम में सतखंडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार और महिला आरक्षी शालिनी कुमारी ने अहमभूमिका निभाई.

परिजनों से मिलकर बच्ची के चेहरे पर आयी खुशी

घरवालों से मिलने के बाद मासूम बच्ची के चेहरे पर मुस्कान खिल गई. जिसके बाद परिवार वालों ने ठाकुरगंज थाने की पुलिस और इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा के कार्य की जमकर सराहना की और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Nov 19, 2020, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.