लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में कुछ अधिकारियों की नाक का सवाल बन चुके लखनऊ गोल्फ क्लब (Lucknow Golf Club) की राजनीति नया रंग ले रही है. लखनऊ गोल्फ क्लब (Lucknow Golf Club) विवाद में हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने क्लब के पदाधिकारियों के दफ्तर को सील कर दिया है. लखनऊ गोल्फ क्लब के सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी और कैप्टन के दफ्तर को सील कर दिया गया है. जिससे पुराने दस्तावेज बदले ना जा सकें. हाईकोर्ट के आदेश पर गठित लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा और रिटायर्ड जस्टिस राकेश श्रीवास्तव की कमेटी ने यह आदेश दिया है. 18 अक्टूबर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी सुनवाई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने विवाद के चलते वहां अंतरिम कमेटी बिठा दी थी. कोर्ट ने इस कमेटी में दो सेवानिवृत्त जजों को रखा था. इस समिति को 18 अक्टूबर तक क्लब के मामलों को देखने को कहा है. इसमे रिटायर्ड जस्टिस व वर्तमान में लोकायुक्त संजय मिश्रा तथा रिटायर्ड जस्टिस राकेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि क्लब के विवाद में आईएएस मुकुल सिंघल के कहने पर सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया गया. यह आदेश जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने गोल्फ क्लब की प्रबंध समिति के मानद सचिव संदीप दास की ओर से दाखिल रिट याचिका पर पारित किया.
याची की ओर से कहा गया था कि 25 सितम्बर को प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर नवीन चंद्रा व अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) संतवीर सिंह क्लब की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान वहां उपस्थित थे, जिससे स्पष्ट है कि इस मामले में शासन की शक्तियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. इस पर कोर्ट ने एसडीएम सदर और अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम के साथ-साथ एडीएम सिटी पूर्वी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में तलब कर लिया था.
यह भी पढ़ें : UPSRTC आरएम का तुगलकी फरमान, तीन गलतियां माफ, चौथी पर नौकरी साफ