लखनऊ: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने ऑलिब हेल्थ सेंटर नाम के पैथोलॉजी में हुई कोविड जांचों की रिपोर्ट कॉपी-पेस्ट कर, किसी अपने मरीजों को जारी करने के कथित मामले में दाखिल मुकदमे की अर्जी पर हजरतगंज थाने की पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
इस अर्जी में उसी हेल्थ सेंटर के लैब टेक्निशियन कौशलेश यादव और सुनील यादव को विपक्षी पक्षकार बनाया है. यह अर्जी ऑलिब हेल्थ सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन गुप्ता ने दाखिल की है. उन्होंने अर्जी में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है.
अर्जी में आरोप लगाया गया है कि यह दोनों सगे भाई ऑलिब हेल्थ सेंटर में काम करते थे. दोनों ने मिलकर एक साजिश के तहत ऑलिब हेल्थ सेंटर की रिपोर्ट को कॉपी-पेस्ट कर जानकीपुरम स्थित एक दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर के मरीजों को दे देते थे. अर्जी के अनुसार दोनों यह काम अवैध तरीके से रुपये कमाने के लिए कर रहे थे. ये जिन मरीजों को दूसरों की रिपोर्ट दे रहे थे, उनके जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे थे. मामले की अगली सुनवाई अब 20 अक्टूबर को होगी.
अभिनव सिंह पुंढीर के खिलाफ मुकदमे की अर्जी दाखिल
वहीं एक अन्य मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दि लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के मिलते-जुलते नाम से एक नई फर्जी संस्था बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने के आरोप को लेकर दाखिल अर्जी पर थाना हुसैनगंज से आख्या तलब की है.
इस अर्जी में अभिनव सिह पुंढीर को विपक्षी पक्षकार बनाया गया है. यह अर्जी संस्था के अवैतनिक सचिव विष्णु वर्मा ने दाखिल की है. उन्होंने इस मामले में अभिनव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है. मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी.