ETV Bharat / city

6 हजार 352 आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित, लखनऊ में 4 हजार 766 रोगी पहुंचे पीएचसी - लखनऊ में 4 हजार 766 रोगी पहुंचे पीएचसी

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला ( cm arogya mela) में आयुष्मान योजना के 6 हजार 352 लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड वितरित किया गया. वहीं, मेले में 155 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Etv Bharat
आयुष्मान गोल्ड कार्ड हुए वितरित
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:33 AM IST

लखनऊ: प्रदेश भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के पीएचसी यानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला ( cm arogya mela) आयोजित हुआ है. मेले में 1 लाख 64 हजार 456 मरीजों को उपचार मिला है. इनमें 27 हजार 885 बच्चे, 70 हजार 263 महिलाएं और 68 हजार 208 पुरुष शामिल हैं. इस दौरान 9 हजार 166 बुखार के रोगी भी पहुंचे. इनमें जांच के बाद 4 मलेरिया से संक्रमित भी मिले. मेले में कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ पहुंचे 9 हजार 904 मरीजो का एंटीजन टेस्ट किया गया. राहत की बात यह रही कि, उनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली.
आरोग्य मेले में कुल 6 हजार 578 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं, 19 हजार 759 पैरामेडिकल स्टॉफ और 5 हजार 722 अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे. मेले में आयुष्मान योजना के 6 हजार 352 लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड वितरित किया गया. वहीं, मेले में 155 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यूपी में अब तक आरोग्य मेले में 1 करोड़ 13 लाख 47 हजार 611 रोगियों को उपचार मिल चुका है. इसके अलावा 1 लाख 71 हजार 38 मरीजों को उच्च केंद्रों के लिए रिफर किया गया है. 9 लाख 78 हजार 935 गोल्डन कार्ड बने हैं.
इसे भी पढ़े-महंत धर्मेंद्र गिरी का बयान, बांके बिहारी मंदिर की घटना जांच का नहीं आस्था का विषय है

राजधानी लखनऊ में 4 हजार 766 रोगियों का रविवार को पीएचसी में उपचार किया गया. मेले में फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू और कुष्ठ रोग के मरीज भी देखे गए. नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मेले में 1 हजार 857 पुरुष और 2 हजार 180 महिलाएं और 729 बच्चों को इलाज मिला है. 38 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बना है. वहीं, 112 लोगों ने एंटीजन कोरोना जांच करायी गई. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

लखनऊ: प्रदेश भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के पीएचसी यानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला ( cm arogya mela) आयोजित हुआ है. मेले में 1 लाख 64 हजार 456 मरीजों को उपचार मिला है. इनमें 27 हजार 885 बच्चे, 70 हजार 263 महिलाएं और 68 हजार 208 पुरुष शामिल हैं. इस दौरान 9 हजार 166 बुखार के रोगी भी पहुंचे. इनमें जांच के बाद 4 मलेरिया से संक्रमित भी मिले. मेले में कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ पहुंचे 9 हजार 904 मरीजो का एंटीजन टेस्ट किया गया. राहत की बात यह रही कि, उनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली.
आरोग्य मेले में कुल 6 हजार 578 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं, 19 हजार 759 पैरामेडिकल स्टॉफ और 5 हजार 722 अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे. मेले में आयुष्मान योजना के 6 हजार 352 लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड वितरित किया गया. वहीं, मेले में 155 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यूपी में अब तक आरोग्य मेले में 1 करोड़ 13 लाख 47 हजार 611 रोगियों को उपचार मिल चुका है. इसके अलावा 1 लाख 71 हजार 38 मरीजों को उच्च केंद्रों के लिए रिफर किया गया है. 9 लाख 78 हजार 935 गोल्डन कार्ड बने हैं.
इसे भी पढ़े-महंत धर्मेंद्र गिरी का बयान, बांके बिहारी मंदिर की घटना जांच का नहीं आस्था का विषय है

राजधानी लखनऊ में 4 हजार 766 रोगियों का रविवार को पीएचसी में उपचार किया गया. मेले में फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू और कुष्ठ रोग के मरीज भी देखे गए. नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मेले में 1 हजार 857 पुरुष और 2 हजार 180 महिलाएं और 729 बच्चों को इलाज मिला है. 38 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बना है. वहीं, 112 लोगों ने एंटीजन कोरोना जांच करायी गई. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

यह भी पढ़े-संगठन सरकार से बड़ा होता है, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ट्वीट की हर तरफ चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.