लखनऊ: लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष सहित पांच पदों की मतगणना शनिवार सुबह से प्रारंभ हो गई है. हालांकि मतगणना पूरी न होने के कारण रविवार को भी जारी रहेगी.
चुनाव अधिकारी आरके यादव के अनुसार शाम छह बजे तक पांच पदों के लिए उनके मतदान पत्रों की अलग-अलग गणना की गई. अध्यक्ष पद पर सबसे आगे सुरेश पांडेय चल रहे हैं. उसके पश्चात क्रमशः उमा शंकर श्रीवास्तव, चंदन लाल दीक्षित, केदार सिंह एवं परशुराम मिश्रा के नाम है. इसी क्रम में महामंत्री पद के दावेदारों में कुलदीप नारायण मिश्रा सबसे आगे हैं. उसके बाद बृजभान सिंह" भानु "रमेश चंद्र तिवारी, शरद चौधरी एवं सत्येंद्र प्रताप सिंह के नाम हैं.
यह भी पढे़ं:आखिर आपराधिक प्रवृति के लोग कब तक वकीली पेशे का उठाएंगे फायदा!
लखनऊ बार एसोसिएशन के इस वार्षिक चुनाव में 22 विभिन्न पदों के लिए 88 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को मतदान के पश्चात मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए एल्डर कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि शनिवार को सुबह 9 बजे से अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिए सबसे पहले मतगणना की जाएगी. यह भी कहा गया था कि इन पदों की मतगणना पूरी होने के बाद उपाध्यक्ष कनिष्क, संयुक्त सचिव एवं कनिष्क व वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य पदों की मतगणना की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप