लखनऊ: लेखपाल संघ ने करीब 25 दिन से चल रही अपनी हड़ताल को शनिवार देर शाम समाप्त कर दिया. लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिसंबर से प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहा था.
लेखपाल संघ की हड़ताल खत्म
- शनिवार को लेखपाल संघ की मांगों के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई.
- बैठक के बाद लेखपाल संघ ने हड़ताल खत्म कर सभी लेखपालों को काम पर लौटने को कहा.
- लेखपालों ने बर्खास्त हुए लेखपालों को काम पर लौटाने और उनकी मांगों पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
- प्रदेश भर में 3 दिसंबर से चल रहा लेखपालों का धरना प्रदर्शन शनिवार देर शाम समाप्त हो गया.
- प्रशासन और शासन के हस्तक्षेप के बाद लेखपाल संघ ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.
इसे भी पढे़ं- लेखपालों का प्रदर्शन थम नहीं रहा, प्रदेश के 32,000 लेखपाल कर सकते हैं आक्रामक प्रदर्शन