लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी पर अब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का शिकंजा और कसने जा रहा है. इसका में ईडी की मदद एलडीए करेगा. एलडीए दोनों की बेनामी संपत्ति खोजेगा और इसकी रिपोर्ट ईडी को उपलब्ध करवाएगा.
पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की संपत्तियां अब प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं. ईडी ने इसे लेकर एलडीए को पत्र भेजा है. इसमें माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी समेत परिवार के कई सदस्यों का जिक्र है. पत्र मिलने के बाद एलडीए ने इन नामों से जुड़े नजूल, ट्रस्ट, शत्रु और सीलिंग की जमीनों के रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है.
माना जा रहा है कि अंसारी परिवार के जिस सदस्य के नाम पर भी संपत्ति का खुलासा होगा, उसकी जांच करायी जाएगी. उसके बाद आवंटन संदिग्ध या जबरन कब्जा साबित हुआ तो उस पर बुलडोजर चलेगा. लखनऊ में मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी की कई बेनामी संपत्तियां होने की आशंका है. एलडीए ने 27 अगस्त 2020 को डालीबाग स्थित कब्जे वाली जमीन पर अवैध तरीके से बनी दो इमारतें गिरा दी थीं.
इस इमारत के पास ही मुख्तार के भाई अफजाल की इमारत भी थी, लेकिन उसे तकनीकी कारणों के चलते गिराया नहीं जा सका था. हालांकि एलडीए और जिला प्रशासन के अफसरों ने इमारत से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी थी, जो अब भी जारी है. अंसारी परिवार और उनसे जुड़े लोगों के नाम पर हजरतगंज और दूसरे इलाकों की 19 संपत्तियों की भी जांच चल रही है.
आशंका है कि बारह संपत्तियां हजरतगंज-रामतीर्थ वार्ड और नौ संपत्तियां राजा राममोहन राय वार्ड में भी हैं. अब ईडी की तरफ से पत्र मिलने के बाद एलडीए के अधिकारी अपनी नजूल, ट्रस्ट, शत्रु संपत्ति या विवाद की जमीनों में अंसारी परिवार और उनसे जुड़े लोगों के नाम से रेकॉर्ड खंगाल रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को अहम बैठक भी बुलायी गई है. इसमें एलडीए के प्रवर्तन से जुड़े अफसरों को भी शामिल रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- खुशी दुबे का डांस करते वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, डीआईजी करेंगे जांच
माना जा रहा है कि यह रिपोर्ट बनने के बाद अभियान का खाका तैयार होगा. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के नाम लखनऊ के महानगर में मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में फ्लैट होने की सूचना पर गाजीपुर पुलिस ने पिछले साल छापेमारी की थी. गाजीपुर पुलिस की टीम, तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में ढोल बजवाकर फ्लैट कुर्क कराया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप