ETV Bharat / city

अफसरों और समितियों के पदाधिकारियों से मिले एलडीए वीसी, कहा जनता को ना हो तकलीफ - Chief Engineer Indu Shekhar Singh

लखनऊ विकास प्राधिकरण में नवागत उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को सुबह अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी इससे पहले लंबे समय तक लखनऊ नगर निगम के आयुक्त भी रह चुके हैं.

उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी
उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 2:19 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में नवागत उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को सुबह अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एलडीए के भीतर किसी भी व्यक्ति को परेशान होने का मौका ना दें. सभी की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए. इसके साथ ही लंबे समय तक कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही पर तत्काल काबू पाया जाये. डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी इससे पहले लंबे समय तक लखनऊ नगर निगम के आयुक्त भी रह चुके हैं. उनका लखनऊ के विकास को लेकर लंबा अनुभव रहा है. इसलिए एलडीए में बतौर उपाध्यक्ष उनके अनुभव का लाभ जरूर मिलेगा.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम अति महत्वपूर्ण पदों पर ट्रांसफर किए गए थे. सूची में डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को लविप्रा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनको निवर्तमान उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी की जगह तैनात किया गया है. उनका तबादला ऐसे समय में हुआ है जब एलडीए में निवर्तमान आयुक्त रंजन कुमार के बटलर पैलेस स्थित सरकारी आवास में 81 लाख रुपए के खर्च को लेकर विवाद चल रहा था. फाइल पर आपत्ति लगाए जाने के बाद विभाग के निवर्तमान मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को यहां से हटा कर आवास बंधु से संबद्ध कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें : शहाबुद्दीन गैंग ने की थी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या, गुर्गे और दोस्त से गद्दारी बनी वजह!

अफसरों से मिलने के अलावा डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संगठनों से जुड़े नेताओं से मुलाकात की. जिसमें अवधेश प्रताप सिंह और दिनेश शुक्ला शामिल हैं. इसके अलावा लखनऊ जन कल्याण महासमिति से जुड़े उमाशंकर दुबे और पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के समर विजय सिंह से भी उन्होंने मुलाकात की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में नवागत उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को सुबह अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एलडीए के भीतर किसी भी व्यक्ति को परेशान होने का मौका ना दें. सभी की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए. इसके साथ ही लंबे समय तक कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही पर तत्काल काबू पाया जाये. डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी इससे पहले लंबे समय तक लखनऊ नगर निगम के आयुक्त भी रह चुके हैं. उनका लखनऊ के विकास को लेकर लंबा अनुभव रहा है. इसलिए एलडीए में बतौर उपाध्यक्ष उनके अनुभव का लाभ जरूर मिलेगा.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम अति महत्वपूर्ण पदों पर ट्रांसफर किए गए थे. सूची में डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को लविप्रा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनको निवर्तमान उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी की जगह तैनात किया गया है. उनका तबादला ऐसे समय में हुआ है जब एलडीए में निवर्तमान आयुक्त रंजन कुमार के बटलर पैलेस स्थित सरकारी आवास में 81 लाख रुपए के खर्च को लेकर विवाद चल रहा था. फाइल पर आपत्ति लगाए जाने के बाद विभाग के निवर्तमान मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को यहां से हटा कर आवास बंधु से संबद्ध कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें : शहाबुद्दीन गैंग ने की थी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या, गुर्गे और दोस्त से गद्दारी बनी वजह!

अफसरों से मिलने के अलावा डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संगठनों से जुड़े नेताओं से मुलाकात की. जिसमें अवधेश प्रताप सिंह और दिनेश शुक्ला शामिल हैं. इसके अलावा लखनऊ जन कल्याण महासमिति से जुड़े उमाशंकर दुबे और पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के समर विजय सिंह से भी उन्होंने मुलाकात की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.