लखनऊ : परिवहन विभाग के 28 एआरटीओ और दो डीटीसी के तबादलों के बाद परिवहन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से आरटीओ के ट्रांसफर की भी सूची जारी की गई है. प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वरलू ने आरटीओ के फेरबदल संबंधी आदेश जारी किए. कई अधिकारियों को मलाईदार पोस्टिंग मिली है.
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रयागराज में तैनात राजकुमार सिंह को मेरठ का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. गाजियाबाद में तैनात आरटीओ प्रवर्तन विजय कुमार सिंह को गोरखपुर का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. अयोध्या में तैनात आरटीओ प्रवर्तन शिखर ओझा को वाराणसी का आरटीओ प्रशासन बनाया गया है. परिवहन विभाग मुख्यालय पर तैनात सहायक परिवहन आयुक्त प्रशासन ऋतु सिंह को अयोध्या का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. मुख्यालय पर तैनात अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण/कराधान विदिशा सिंह को कानपुर का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. आरटीओ प्रशासन अलीगढ़ के पद पर तैनात केडी सिंह गौर को गाजियाबाद का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है.
आरटीओ प्रशासन वाराणसी के पद पर तैनात हरिशंकर सिंह को अलीगढ़ का आरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है. उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात उपनिदेशक राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना संजीव कुमार गुप्ता को आरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है. मुख्यालय पर तैनात आरटीओ मयंक ज्योति को अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण कराधान के पद पर तैनात किया गया है. मयंक ज्योति कानपुर की आरटीओ प्रवर्तन बनीं विदिशा सिंह के मुख्यालय में किए जा रहे सभी कार्यों को संपन्न करेंगे.
परिवहन विभाग ने गुरुवार को नव नियुक्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को भी तैनाती दे दी है. इनमें प्रतिभा गौतम को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय तल उन्नाव के पद पर तैनात किया गया है. इज्या तिवारी को एआरटीओ प्रशासन कन्नौज के पद पर तैनाती दी है. नवनियुक्त एआरटीओ सत्येंद्र कुमार को एटा का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. एआरटीओ रोहित राजपूत को शामली का एआरटीओ बनाया गया है. शिवम यादव को मैनपुरी के एआरटीओ प्रशासन पद पर तैनाती दी गई है. एआरटीओ प्रवेश कुमार को अलीगढ़ का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है. अतुल कुमार यादव को आजमगढ़ का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया. इसके अलावा एआरटीओ सुधांशु रंजन को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप