लखनऊ: जेट एयरलाइंस कंपनी के बंद होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक संकटों से जूझते हुए गुरुवार रात जेट एयरलाइंस कंपनी ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. कंपनी के बंद होने के साथ-साथ प्राइवेट विमान कंपनियों ने अपने किराए बढ़ा दिए हैं. जिसके चलते जेट एयरवेज के लगभग 22 हजार कर्मचारियों की नौकरी भी दांव पर लग गई है.
जेट एयरवेज की कीमत सस्ती होने के कारण होने आराम रहता था, लेकिन जब से जेट एयरवेज बंद हुई है तब से हवाई सफर महंगा पड़ रहा है. -मोहम्मद फहीम, यात्री
जेट एयरवेज बंद होने के बाद से फ्लाइट की कमी से आने-जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है, जो फ्लाइट सुबह आनी थी वह दोपहर तक आई. -आजीज, यात्रीफ्लाइट के बंद होने से बहुत दिक्कत हो रही है. दूसरी फ्लाइट का किराया और महंगा हो जाएगा. हम लोग रोज के आने-जाने वाले लोग हैं. -सुनील चौरसिया, यात्री