लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम इलाके में जेई ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया. घटना के बाद तीनों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट (Suicide note) भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना करीब सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जानकीपुरम में नलकूप विभाग में तैनात जेई शैलेंद्र कुमार (45) पत्नी गीता (40), बेटी प्राची (14) और बेटे शैलेंद्र कुमार (16) के साथ रहते थे. सूचना मिली कि जेई ने परिवार के साथ जहर खा लिया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पति-पत्नी और बेटी को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां शैलेंद्र और प्राची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गीता की इलाज के दौरान मौत हो गई. शैलेंद्र कुमार का 16 वर्षीय बेटा फर्स्ट ईयर का छात्र है. वह सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 जानकीपुरम में पढ़ता है. स्कूल की तरफ से वह क्रिकेट खेलने इंदौर गया है. इस दौरान घर पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की. घर की तलाशी ली जा रही है. पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें कुछ लोगों के नाम मृतकों ने लिखे हैं. सुसाइड नोट में लिखा है कि यह लोग परिवार को धमकी दे रहे थे.
ये भी पढ़ें : माफिया सलीम रुस्तम के साथी शहजादे कुरैशी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज - तिहाड़ जेल से धमकी दिलाने का है आरोप
इस मामले में डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं. हम इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे और पूछताछ करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप