ETV Bharat / city

इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए उठाया कदम, लोगों को किया जागरूक - कारगिल विजय दिवस

इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा ने स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए कदम उठाया है. शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में लोगों को अभियान के प्रति जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मैसेज दिया. क्लब ने प्लास्टिक के प्लांट बनाने की भी कार्यशाला का आयोजन किया.

etv bharat
स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 11:26 AM IST

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शनिवार को इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा और आईएफसी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया.

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत लगातार लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, इस अभियान में कई संस्थाएं भी लोगों को जागरूक कर रही हैं. शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा और आईएफसी (इनोवेशन फॉर चेंज) ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

बता दें कि इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा ने कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. वहीं, आईएफसी ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर प्लास्टिक के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी. आईएफसी एक रिकॉर्ड होल्डर टीम भी रह चुकी है. आईएफसी और इनरव्हील क्लब ने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई और बताया कि प्लास्टिक को रिसाइकल करके कैसे काम में लिया जाए. इसी से संबंधित क्लब ने प्लास्टिक के प्लांट बनाने की भी कार्यशाला रखी गई.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने खाते से पार किए डेढ़ लाख रुपये, सिम बंद होने का दिखाया था डर

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष दीक्षा जैन ने ईटीवी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सभी सैनिकों का आभार व्यक्त किया और देश भक्ति से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गईं. यहां एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. इसमें कारगिल विजय दिवस के प्रति पूर्ण सम्मान प्रस्तुत किया गया. वहीं, ई वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सभी लोग पुराने बिजली के उपकरण जैसे तार, मोबाइल, सीडी, डीवीडी प्लेयर, माइक्रोवेव लेकर आए. आसपास के इलाके में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए शहर के कई इलाकों में कूड़ेदान रखे गए. कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा की अध्यक्ष दीक्षा जैन, उपाध्यक्ष पायल सिंह, सचिव प्रिया जलान, अनुभव गुलाटी समेत कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शनिवार को इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा और आईएफसी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया.

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत लगातार लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, इस अभियान में कई संस्थाएं भी लोगों को जागरूक कर रही हैं. शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा और आईएफसी (इनोवेशन फॉर चेंज) ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

बता दें कि इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा ने कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. वहीं, आईएफसी ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर प्लास्टिक के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी. आईएफसी एक रिकॉर्ड होल्डर टीम भी रह चुकी है. आईएफसी और इनरव्हील क्लब ने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई और बताया कि प्लास्टिक को रिसाइकल करके कैसे काम में लिया जाए. इसी से संबंधित क्लब ने प्लास्टिक के प्लांट बनाने की भी कार्यशाला रखी गई.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने खाते से पार किए डेढ़ लाख रुपये, सिम बंद होने का दिखाया था डर

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष दीक्षा जैन ने ईटीवी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सभी सैनिकों का आभार व्यक्त किया और देश भक्ति से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गईं. यहां एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. इसमें कारगिल विजय दिवस के प्रति पूर्ण सम्मान प्रस्तुत किया गया. वहीं, ई वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सभी लोग पुराने बिजली के उपकरण जैसे तार, मोबाइल, सीडी, डीवीडी प्लेयर, माइक्रोवेव लेकर आए. आसपास के इलाके में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए शहर के कई इलाकों में कूड़ेदान रखे गए. कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा की अध्यक्ष दीक्षा जैन, उपाध्यक्ष पायल सिंह, सचिव प्रिया जलान, अनुभव गुलाटी समेत कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.