लखनऊ: राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज थाना अंतर्गत गणेश खेड़ा गांव में सोमवार देर रात अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मंगलवार को सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मोहनलालगंज थाना अंतर्गत गणेश खेड़ा मजरा ग्राम मऊ निवासी सुभाष चंद्र गौतम (38) ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े-हमीरपुर में 2 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में
इस्पेक्टर मोहनलालगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गणेश खेड़ा मोहनलालगंज निवासी सुभाष चंद्र गौतम ने सोमवार देर रात अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों के शक में पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. हमले के बाद से पति घर से फरार हो गया. मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लालचंद बस स्टैंड के पास है और भागने की फिराक में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत