ETV Bharat / city

UP Board Exam 2022: ऐसे करें साइंस की तैयारी - 10th science की तैयारी कैसे करें

यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2022) परीक्षा नजदीक आ गई है. हाईस्कूल विज्ञान (up board 10th Science) की परीक्षा 6 अप्रैल को होनी है. जानें कि 10th science की तैयारी कैसे करें.

etv bharat
how to prepare for science exam class 10
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:01 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 6:21 AM IST

लखनऊः यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2022) परीक्षा नजदीक आ गई है. हाईस्कूल विज्ञान (up board 10th Science) की परीक्षा 6 अप्रैल को होनी है. विषय विशेषज्ञों का कहना है कि इस विषय को दोहराने के लिए पर्याप्त समय है. ब्राइटलैंड स्कूल की विषय विशेषज्ञ सीमा सहाय और इरम कॉन्वेंट कॉलेज की विषय विशेषज्ञों की मानें, तो परीक्षा के पैटर्न को समझकर जरा सी सावधानियों के साथ की गई तैयारी से अच्छे अंक मिल सकते हैं.

प्रश्नः 2022 की परीक्षा को पैटर्न क्या है? किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे?
उत्तरः कोविड के कारण करीब 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया गया है. सवाल में मुख्य रूप से बहुविकल्पीय, अतिलघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विभाजित किया गया है.
क- भौतिक विज्ञान 25 अंक
ख- रसायन विज्ञान 20 अंक
ग- जीव विज्ञान 25 अंक

सीमा सहाय
सीमा सहाय


प्रश्नः कुछ महत्वपूर्ण विषय, जिनके बार-बार सवाल पूछे जाते हैं?


उत्तरः रसायन विज्ञान में समीकरण, रसायनिक अभिक्रिया, अम्ल, क्षार तथा लवण तथा कार्बनिक यौगिक से संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं. भौतिक विज्ञान में चुम्बकीय प्रभाव, विद्युत धारा का प्रकाश के अपवर्तन संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं. जीव विज्ञान में जन्तुओं तथा पौधो में जनन, प्रजनन स्वास्थ्य, पर्यावरण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

  • भौतिक विज्ञान: प्रकाश अपर्वतन परार्वतन विद्युत, ओम का नियम विद्युत चुम्बकीय प्रभाव.
  • रसायन विज्ञान: रिडाक्स अभिक्रिया, अम्ल और क्षार, धावन सोडा, ब्लीचिंग पाउडर निर्माण, वात्या भट्टी संरचना एवं कार्यप्रणाली.
  • जीव विज्ञान: आनुवंशिकी, रूधिर परिसंचरण तंत्र, पादप और जन्तु में प्रजनन, पाचन तंत्र, ऑक्सी एवं अनॉक्सी श्वसन.

प्रश्नः तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए?


उत्तरः सभी प्रश्नों को क्रम से हल करें. प्रश्न का नम्बर सही-सही अकिंत करें. हैंड राइटिंग अच्छी लिखें. सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें.

  • रसायन विज्ञान में समीकरण और भौतिक विज्ञान में न्यूमेरिकल प्रश्न हल करते समय इस्तेमाल होने वाले सूत्र को अवश्य लिखिए.
  • भौतिक विज्ञान की भौतिक राशियों के मात्रक, निश्चित अंक, सूत्र अवश्य लिखें.
  • जीव विज्ञान में चित्र अवश्य बनाएं और उसे नामाकिंत करें. चित्र को रंगीन पेंसिल या स्केच पेन से भी बना सकते हैं.
  • एक भाग के प्रश्न एक साथ करें, अन्य भागों के प्रश्न बीच-बीच में न करें.
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान विषय का गहनता से अध्ययन करें. जीव विज्ञान में चित्रों पर विशेष ध्यान दें. रसायन विज्ञान में अभिक्रियाओं को लिख कर याद करें. विषय की मूल अवधारणा को ध्यान में रख कर तैयारी करें.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

इनका रखें विशेष ध्यान

  • बायोलॉजी डायग्राम पर आधारित विषय है. सही लेबलिंग के साथ डायग्राम बनाने से 70 प्रतिशत अंक पक्के हो जाते हैं. लेबलिंग हिंदी में करें या अंग्रेजी में पूरी तरह से सही होनी चाहिए.
  • ज्यादा लिखने से अंक नहीं मिलते हैं. उत्तर विषयानुकूल ही लिखें. डायग्राम, डेरिवेशन या फिर फॉर्मूला जरूर लिखें, उससें उत्तर सटीक होगा.
  • केमिकल रिएक्शंस को बार-बार लिखकर याद करें.
  • जो भी प्रश्न हल कर रहे हैं, उसका सेक्शन और क्रमांक संख्या अच्छे से लिखें. उसे काले स्केच पेन से हाइलाइट जरूर कर दें.
  • किसी भी चैप्टर का बेसिक कॉन्सेप्ट पहले ही एक जगह पर नोट कर लें.
  • केमेस्ट्री में आईयूपीएसी और समीकरण रूल्स पर बेस्ड होते हैं. इनको शॉर्ट में लिख लिजिए और रिवाइज करते रहें.

  • ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2022) परीक्षा नजदीक आ गई है. हाईस्कूल विज्ञान (up board 10th Science) की परीक्षा 6 अप्रैल को होनी है. विषय विशेषज्ञों का कहना है कि इस विषय को दोहराने के लिए पर्याप्त समय है. ब्राइटलैंड स्कूल की विषय विशेषज्ञ सीमा सहाय और इरम कॉन्वेंट कॉलेज की विषय विशेषज्ञों की मानें, तो परीक्षा के पैटर्न को समझकर जरा सी सावधानियों के साथ की गई तैयारी से अच्छे अंक मिल सकते हैं.

प्रश्नः 2022 की परीक्षा को पैटर्न क्या है? किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे?
उत्तरः कोविड के कारण करीब 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया गया है. सवाल में मुख्य रूप से बहुविकल्पीय, अतिलघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विभाजित किया गया है.
क- भौतिक विज्ञान 25 अंक
ख- रसायन विज्ञान 20 अंक
ग- जीव विज्ञान 25 अंक

सीमा सहाय
सीमा सहाय


प्रश्नः कुछ महत्वपूर्ण विषय, जिनके बार-बार सवाल पूछे जाते हैं?


उत्तरः रसायन विज्ञान में समीकरण, रसायनिक अभिक्रिया, अम्ल, क्षार तथा लवण तथा कार्बनिक यौगिक से संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं. भौतिक विज्ञान में चुम्बकीय प्रभाव, विद्युत धारा का प्रकाश के अपवर्तन संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं. जीव विज्ञान में जन्तुओं तथा पौधो में जनन, प्रजनन स्वास्थ्य, पर्यावरण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

  • भौतिक विज्ञान: प्रकाश अपर्वतन परार्वतन विद्युत, ओम का नियम विद्युत चुम्बकीय प्रभाव.
  • रसायन विज्ञान: रिडाक्स अभिक्रिया, अम्ल और क्षार, धावन सोडा, ब्लीचिंग पाउडर निर्माण, वात्या भट्टी संरचना एवं कार्यप्रणाली.
  • जीव विज्ञान: आनुवंशिकी, रूधिर परिसंचरण तंत्र, पादप और जन्तु में प्रजनन, पाचन तंत्र, ऑक्सी एवं अनॉक्सी श्वसन.

प्रश्नः तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए?


उत्तरः सभी प्रश्नों को क्रम से हल करें. प्रश्न का नम्बर सही-सही अकिंत करें. हैंड राइटिंग अच्छी लिखें. सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें.

  • रसायन विज्ञान में समीकरण और भौतिक विज्ञान में न्यूमेरिकल प्रश्न हल करते समय इस्तेमाल होने वाले सूत्र को अवश्य लिखिए.
  • भौतिक विज्ञान की भौतिक राशियों के मात्रक, निश्चित अंक, सूत्र अवश्य लिखें.
  • जीव विज्ञान में चित्र अवश्य बनाएं और उसे नामाकिंत करें. चित्र को रंगीन पेंसिल या स्केच पेन से भी बना सकते हैं.
  • एक भाग के प्रश्न एक साथ करें, अन्य भागों के प्रश्न बीच-बीच में न करें.
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान विषय का गहनता से अध्ययन करें. जीव विज्ञान में चित्रों पर विशेष ध्यान दें. रसायन विज्ञान में अभिक्रियाओं को लिख कर याद करें. विषय की मूल अवधारणा को ध्यान में रख कर तैयारी करें.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

इनका रखें विशेष ध्यान

  • बायोलॉजी डायग्राम पर आधारित विषय है. सही लेबलिंग के साथ डायग्राम बनाने से 70 प्रतिशत अंक पक्के हो जाते हैं. लेबलिंग हिंदी में करें या अंग्रेजी में पूरी तरह से सही होनी चाहिए.
  • ज्यादा लिखने से अंक नहीं मिलते हैं. उत्तर विषयानुकूल ही लिखें. डायग्राम, डेरिवेशन या फिर फॉर्मूला जरूर लिखें, उससें उत्तर सटीक होगा.
  • केमिकल रिएक्शंस को बार-बार लिखकर याद करें.
  • जो भी प्रश्न हल कर रहे हैं, उसका सेक्शन और क्रमांक संख्या अच्छे से लिखें. उसे काले स्केच पेन से हाइलाइट जरूर कर दें.
  • किसी भी चैप्टर का बेसिक कॉन्सेप्ट पहले ही एक जगह पर नोट कर लें.
  • केमेस्ट्री में आईयूपीएसी और समीकरण रूल्स पर बेस्ड होते हैं. इनको शॉर्ट में लिख लिजिए और रिवाइज करते रहें.

  • ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Mar 22, 2022, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.