ETV Bharat / city

जीएसटी पर कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, महंगाई को नियंत्रित करने की मांग - supriya shrinate on gst

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि नए साल के पहले ही दिन केंद्र सरकार ने जनता की जेब पर अतिरिक्त भार डालकर बजट बिगाड़ दिया है.

congress national spokesperson supriya shrinate
congress national spokesperson supriya shrinate
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 4:07 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार को जीएसटी के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा महंगाई की मार अमीरों पर नहीं गरीबों पर पड़ रही है. 1 जनवरी को सरकार ने लोगों को महंगाई का तोहफा दिया. यह सरकार रोटी, कपड़ा और मकान का वादा करती थी और 1,000 रुपये तक की कीमत के कपड़े पर जीएसटी लगा रही थी.

लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

हवाई सफर करने वालों को हवाई जहाज की यात्रा के सपने दिखाने वाले इस सरकार ने हवाई चप्पल पर भी जीएसटी लगा दी. चप्पल और जूता पहनना भी महंगा हो गया. अब 1,000 रुपये के जूते चप्पल पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा. खाना आर्डर करना भी महंगा कर दिया गया. साबुन, शैंपू, तेल बिस्किट भी महंगे हो गए.

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया. एटीएम से पैसा निकालने पर भी 1 रुपये बढ़ा दिया गया है. अब 100 रुपये निकालने पर 20 रुपये नहीं, बल्कि 21 रुपये चुकाने होंगे. अब पांच फीसदी जीएसटी बैंक भी वसूलेंगे. सीमेंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई. कार खरीदना भी महंगा हो गया.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. चुनाव आयोग जब चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, उसके बाद हम रैलियों के बारे में फैसला लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के पास रुपयों की कमी नहीं है. हर पार्टी ऐसा नहीं कर सकती है. जनता सब समझती है. सरकार कोई घर से पैसा नहीं लाती है. यह लोगों से टैक्स के रूप में लिया गया रुपया है.

कृषि की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. ऐसे में किसानों को 6,000 रुपये देने का मतलब क्या है? किसानों से 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर वसूले जा रहे हैं और उन्हें 6,000 रुपये दे रहे हैं, तो इसका क्या फायदा. मोदी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. लखीमपुर में जिन किसानों को कार से कुचल दिया गया, उसके लिए सबसे पहले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करना चाहिए.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जो भी सीबीआई, ईडी या इनकम टैक्स की छापेमारी होती है, वो चुनाव के समय ही होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि संस्थाएं अब भाजपा की कठपुतली बन चुकी हैं. इनको कठपुतलियों की तरह मोदी और अमित शाह सेट कर रहे हैं. उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकारी एजेंसियों का इतना दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा गया.

ये भी पढ़ें- सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन



सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो झूठ बोलते ही हैं, लेकिन उनसे ज्यादा बड़े झूठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. जनता से विकास को लेकर झूठ बोलकर सत्ता में आए और अब भी जनता से ही झूठ बोल रहे हैं.

इन उत्पादों और सेवाओं पर महंगाई का असर

  • ऑनलाइन टैक्सी सेवाएं हुई महंगी
  • एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा
  • ऑनलाइन शॉपिंग में हर बार अब देनी होगी कार्ड डिटेल
  • ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी भी अब वसूलेगी जीएसटी
  • बिस्किट, साबुन, तेल और कपड़े महंगे
  • हवाई चप्पल और जूते महंगे
  • कारें हुई महंगी
  • सीमेंट हुई महंगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार को जीएसटी के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा महंगाई की मार अमीरों पर नहीं गरीबों पर पड़ रही है. 1 जनवरी को सरकार ने लोगों को महंगाई का तोहफा दिया. यह सरकार रोटी, कपड़ा और मकान का वादा करती थी और 1,000 रुपये तक की कीमत के कपड़े पर जीएसटी लगा रही थी.

लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

हवाई सफर करने वालों को हवाई जहाज की यात्रा के सपने दिखाने वाले इस सरकार ने हवाई चप्पल पर भी जीएसटी लगा दी. चप्पल और जूता पहनना भी महंगा हो गया. अब 1,000 रुपये के जूते चप्पल पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा. खाना आर्डर करना भी महंगा कर दिया गया. साबुन, शैंपू, तेल बिस्किट भी महंगे हो गए.

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया. एटीएम से पैसा निकालने पर भी 1 रुपये बढ़ा दिया गया है. अब 100 रुपये निकालने पर 20 रुपये नहीं, बल्कि 21 रुपये चुकाने होंगे. अब पांच फीसदी जीएसटी बैंक भी वसूलेंगे. सीमेंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई. कार खरीदना भी महंगा हो गया.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. चुनाव आयोग जब चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, उसके बाद हम रैलियों के बारे में फैसला लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के पास रुपयों की कमी नहीं है. हर पार्टी ऐसा नहीं कर सकती है. जनता सब समझती है. सरकार कोई घर से पैसा नहीं लाती है. यह लोगों से टैक्स के रूप में लिया गया रुपया है.

कृषि की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. ऐसे में किसानों को 6,000 रुपये देने का मतलब क्या है? किसानों से 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर वसूले जा रहे हैं और उन्हें 6,000 रुपये दे रहे हैं, तो इसका क्या फायदा. मोदी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. लखीमपुर में जिन किसानों को कार से कुचल दिया गया, उसके लिए सबसे पहले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करना चाहिए.


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जो भी सीबीआई, ईडी या इनकम टैक्स की छापेमारी होती है, वो चुनाव के समय ही होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि संस्थाएं अब भाजपा की कठपुतली बन चुकी हैं. इनको कठपुतलियों की तरह मोदी और अमित शाह सेट कर रहे हैं. उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकारी एजेंसियों का इतना दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा गया.

ये भी पढ़ें- सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी समेत एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन



सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो झूठ बोलते ही हैं, लेकिन उनसे ज्यादा बड़े झूठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. जनता से विकास को लेकर झूठ बोलकर सत्ता में आए और अब भी जनता से ही झूठ बोल रहे हैं.

इन उत्पादों और सेवाओं पर महंगाई का असर

  • ऑनलाइन टैक्सी सेवाएं हुई महंगी
  • एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा
  • ऑनलाइन शॉपिंग में हर बार अब देनी होगी कार्ड डिटेल
  • ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी भी अब वसूलेगी जीएसटी
  • बिस्किट, साबुन, तेल और कपड़े महंगे
  • हवाई चप्पल और जूते महंगे
  • कारें हुई महंगी
  • सीमेंट हुई महंगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 1, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.