ETV Bharat / city

LDA के डाइनामाइट से इमारतें गिराने का प्रस्ताव शासन ने किया खारिज

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के डाइनामाइट से इमारतें गिराने का प्रस्ताव शासन ने खारिज कर दिया. लखनऊ में बुलडोजर से ही अवैध निर्माण गिराए जाएंगे.

etv bharat
डाइनामाइट से इमारतें गिराने का प्रस्ताव
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:21 PM IST

लखनऊ: डायनामाइट से अवैध निर्माण नहीं तोड़े जाएंगे. लखनऊ में बुलडोजर से ही ध्वस्तीकरण अभियान चलेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के इस प्रस्ताव को शासन ने खारिज कर दिया. इसके बाद डायनामाइट से बिल्डिंग तोड़े जाने की योजना पर विराम लग गया है. एक महीने पहले यह प्रस्ताव भेजा गया था कि लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण गिराने के लिए डायनामाइट इस्तेमाल करेगा.

एलडीए इन दिनों लगातार अवैध निर्माण तोड़ रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस आशय के प्रस्ताव शासन को भेजा था कि वो बड़ी बिल्डिंग को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं. करीब 1 महीने पहले यह प्रस्ताव शासन भेजा गया था. इस के संबंध में एक टेंडर भी किया जाना था.
ये भी पढ़ें- अफसरों-कर्मचारियों के रिश्तेदारों की फर्म को नहीं मिलेगा पंचायती राज विभाग में काम


लखनऊ में अगले छह महीने में 400 अवैध निर्माण ढहाए जाने हैं. एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने अभियंताओं को आदेश दिया था कि हर दिन अवैध निर्माण हटाया जाए. इस बारे में सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. अक्षय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमने करीब 400 अवैध इमारतों की सूची बनायी है.

शासन के सूत्रों ने बताया कि डायनामाइट संबंधित एलडीए के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. इसको बहुत अधिक मानते हुए केवल बुलडोजर के उपयोग तक ही सीमित रहने के लिए कहा गया है. इसलिए एलडीए डायनामाइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डायनामाइट से अवैध निर्माण नहीं तोड़े जाएंगे. लखनऊ में बुलडोजर से ही ध्वस्तीकरण अभियान चलेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के इस प्रस्ताव को शासन ने खारिज कर दिया. इसके बाद डायनामाइट से बिल्डिंग तोड़े जाने की योजना पर विराम लग गया है. एक महीने पहले यह प्रस्ताव भेजा गया था कि लखनऊ विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण गिराने के लिए डायनामाइट इस्तेमाल करेगा.

एलडीए इन दिनों लगातार अवैध निर्माण तोड़ रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस आशय के प्रस्ताव शासन को भेजा था कि वो बड़ी बिल्डिंग को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं. करीब 1 महीने पहले यह प्रस्ताव शासन भेजा गया था. इस के संबंध में एक टेंडर भी किया जाना था.
ये भी पढ़ें- अफसरों-कर्मचारियों के रिश्तेदारों की फर्म को नहीं मिलेगा पंचायती राज विभाग में काम


लखनऊ में अगले छह महीने में 400 अवैध निर्माण ढहाए जाने हैं. एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने अभियंताओं को आदेश दिया था कि हर दिन अवैध निर्माण हटाया जाए. इस बारे में सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं. अक्षय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमने करीब 400 अवैध इमारतों की सूची बनायी है.

शासन के सूत्रों ने बताया कि डायनामाइट संबंधित एलडीए के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. इसको बहुत अधिक मानते हुए केवल बुलडोजर के उपयोग तक ही सीमित रहने के लिए कहा गया है. इसलिए एलडीए डायनामाइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.