लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 05023 गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 31 मार्च को होगा. इसमें यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 के सम्बन्ध में सभी मानकों का पालन करना होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05023 गोरखपुर-सिकन्दराबाद विशेष ट्रेन 31 मार्च को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.27 बजे, बादशाहनगर से 12.55 बजे, ऐशबाग से 13.44 बजे रवाना होगी.
इसके बाद कानपुर सेंट्रल से 15.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई से 18.45 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से दोपहर एक बजे, नागपुर से शाम 5.40 बजे, बल्हारशाह से सुबह 9 बजे, मंचिर्याल से 10.32 बजे और काजीपेट से दोपहर 12.17 बजे छूटकर दोपहर 14.30 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- RTI कानून का माखौल उड़ा रहे 200 अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त भी परेशान
उन्होंने बताया कि इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का एक, शयनयान श्रेणी के 10 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप