ETV Bharat / city

लखनऊ में वरिष्ठ विभूतियों को मिला 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान - उर्दू हिंदी साहित्यकार

नवाबों के शहर लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में 'सलाम लखनऊ सोसाइटी' की ओर से वरिष्ठ विभूतियों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान दिया गया. इसमें कई शायर और उर्दू हिंदी साहित्यकार भी शामिल हुए.

यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को गौहर-ए हिन्दू सम्मान दिया गया
author img

By

Published : May 4, 2019, 4:06 AM IST

लखनऊ: शुक्रवार को 'सलाम लखनऊ सोसाइटी' की ओर से शहर के यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान दिया गया. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूफी इजहार अली ने बताया कि इस अवार्ड देने का खास मकसद लोगों में एकता बांटना है. उन्होंने कहा कि लोगों में एकता आज के मौजूदा हालात के लिए बेहद जरूरी है. सूफी सय्यद इजहार अली के जश्न के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम को अंजाम देने वाले शख्सियत को 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से नवाजा गया.

यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को गौहर-ए हिन्दू सम्मान दिया गया

वहीं 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से सम्मानित किए गए विभिन क्षेत्रों से आए लोगों ने मुल्क के अमन और चैन के लिए दुआ की. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात भी कही.

यूपी प्रेस क्लब में हुए इस प्रोग्राम में कुल 10 लोगों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान से नवाजा गया. इसमें मशहूर शायर वासिफ फारूकी, एहसान आजमी, मेहताब सफीपुरी, अमरपाल और शास्त्री गायक अहमद खान आदि शामिल रहे.

आज के इस प्रोग्राम में लोगों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान से नवाजा गया है. मुख्तार साहब ने सभी तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि जिसको भी खुदा ने पैदा किया है, उसकी पूरी खिदमत की जानी चाहिए. यह हर इंसान का फर्ज है.

-वासिफ फारूकी, मुख्य अतिथि

लखनऊ: शुक्रवार को 'सलाम लखनऊ सोसाइटी' की ओर से शहर के यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान दिया गया. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूफी इजहार अली ने बताया कि इस अवार्ड देने का खास मकसद लोगों में एकता बांटना है. उन्होंने कहा कि लोगों में एकता आज के मौजूदा हालात के लिए बेहद जरूरी है. सूफी सय्यद इजहार अली के जश्न के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम को अंजाम देने वाले शख्सियत को 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से नवाजा गया.

यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को गौहर-ए हिन्दू सम्मान दिया गया

वहीं 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से सम्मानित किए गए विभिन क्षेत्रों से आए लोगों ने मुल्क के अमन और चैन के लिए दुआ की. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात भी कही.

यूपी प्रेस क्लब में हुए इस प्रोग्राम में कुल 10 लोगों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान से नवाजा गया. इसमें मशहूर शायर वासिफ फारूकी, एहसान आजमी, मेहताब सफीपुरी, अमरपाल और शास्त्री गायक अहमद खान आदि शामिल रहे.

आज के इस प्रोग्राम में लोगों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान से नवाजा गया है. मुख्तार साहब ने सभी तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि जिसको भी खुदा ने पैदा किया है, उसकी पूरी खिदमत की जानी चाहिए. यह हर इंसान का फर्ज है.

-वासिफ फारूकी, मुख्य अतिथि

Intro:नवाबों की नगरी लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में सलाम लखनऊ सोसाइटी की ओर से सूफी सय्यद इज़हार अली के जश्न के साथ अलग अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम को अंजाम देने वाली शख्सियतों को गौहर ए हिन्द अवार्ड से नवाज़ा गया जिसमें कई शायर व उर्दू हिंदी साहित्यकार भी शामिल रहे


Body:इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सूफी इज़हार अली ने बताया कि इस अवार्ड देने का खास मकसद लोगो मे मोहब्बत बाटना है जो आज के मौजूदा हालात के लिए बेहद ज़रूरी है, वहीं गौहर ए हिन्द अवार्ड से सम्मानित किए गए विभिन शोभो से आये लोगों ने मुल्क के अम्न और चैन के लिए दुआ के साथ सभी से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही।

बाइट- वासिफ़ फारूकी, मुख्य अतिथि


Conclusion:लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में होने वाले इस प्रोग्राम में कुल 10 लोगों को गौहर ए हिन्द सम्मान से नवाज़ा गया जिसमें मशहूर शायर वासिफ फारूकी, एहसान आज़मी, मेहताब सफीपुरी, अमरपाल और शास्त्री गायक अहमद खान आदि शामिल रहे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.