लखनऊ: सोनभद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी कार्रवाई जारी है. पूर्व जिलाधिकारी के निलंबन के बाद 10 दिन के अंदर खनन विभाग में गाज गिरी है. अवैध खनन कराने की शिकायत पर हटे जिला खनन अधिकारी सहित तीन अन्य अधिकारियों को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. जिला खनन अधिकारी समेत तीन खनन अधिकारी भी हटाए गए हैं. जिसके साथ ही आशीष कुमार सोनभद्र के नए खनन अधिकारी बनाए गए हैं.
गौरतलब है, कि करीब 10 दिन पहले भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी को भी निलंबित करके शासन ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कराई थी. इसके बाद में जो चीजें सामने आई. उनमें तमाम गड़बड़ियों में खनन घोटाले की भी बात की जा रही है. इसमें जो भी अधिकारी लखनऊ से संबद्ध किए गए हैं. उनकी भूमिका सामने आ रही है. इसके बाद में खनन विभाग की आला अधिकारी रोशन जैकब के आदेश पर इन खनन अधिकारियों को सोनभद्र से हटाकर लखनऊ में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया. आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन अफसरों को हटाया गया
जिले के ज्येष्ठ खनन अधिकारी जनार्दन प्रसाद द्विवेदी हटाए गए. सोनभद्र में तैनात खनन अधिकारी विकास सिंह परमार और वीरेंद्र सिंह भी हटाए गए. खनन निरीक्षक सुखेंद्र सिंह भी हटाए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप