ETV Bharat / city

कोरोना प्रबंधन पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार की थपथपाई पीठ, महाराष्ट्र सरकार को दी ये सलाह - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के दौरान यूपी सरकार ने शानदार काम किया है. महाराष्ट्र सरकार को अनुकरण करने की आवश्यकता है.

कोरोना प्रबंधन पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार की थपथपाई पीठ
कोरोना प्रबंधन पर पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार की थपथपाई पीठ
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 5:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कोरोना को लेकर योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की है. रामनाईक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश कोरोना पर अभूतपूर्व तरीके से विजय प्राप्त कर रहा है.

उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में योगी मॉडल के बेहतर प्रबंधन का उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास गठबंधन की सरकार को यूपी सरकार का अनुसरण करने की बात कही है, जिससे कि महाराष्ट्र की जनता कोरोना मुक्त हो सके.

इससे पहले काशी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई थी. साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास और कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए कार्यों की भी काफी सराहना की.

इसे भी पढ़ें: कोविड प्रबंधन पर योगी सरकार की तारीफ माहौल बदलने की कोशिश तो नहीं ?

पीएम ने बीएचयू में अपने संबोधन में यह साफ तौर पर कहा कि यूपी में योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया. 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं. अगर योजनाएं आती थीं और पैसा भेजा जाता था तो वह पैसा यहां बैठी सरकार आगे ही नहीं बढ़ाने देती थीं. दिल्ली में तेज प्रयास होते रहे लेकिन, लखनऊ में रोड़ा लग जाता था. पीएम ने कहा कि योगी जी की मेहनत ने यूपी की शक्ल को बदलने का काम किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कोरोना को लेकर योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की है. रामनाईक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश कोरोना पर अभूतपूर्व तरीके से विजय प्राप्त कर रहा है.

उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में योगी मॉडल के बेहतर प्रबंधन का उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास गठबंधन की सरकार को यूपी सरकार का अनुसरण करने की बात कही है, जिससे कि महाराष्ट्र की जनता कोरोना मुक्त हो सके.

इससे पहले काशी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई थी. साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास और कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए गए कार्यों की भी काफी सराहना की.

इसे भी पढ़ें: कोविड प्रबंधन पर योगी सरकार की तारीफ माहौल बदलने की कोशिश तो नहीं ?

पीएम ने बीएचयू में अपने संबोधन में यह साफ तौर पर कहा कि यूपी में योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया. 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं. अगर योजनाएं आती थीं और पैसा भेजा जाता था तो वह पैसा यहां बैठी सरकार आगे ही नहीं बढ़ाने देती थीं. दिल्ली में तेज प्रयास होते रहे लेकिन, लखनऊ में रोड़ा लग जाता था. पीएम ने कहा कि योगी जी की मेहनत ने यूपी की शक्ल को बदलने का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.