ETV Bharat / city

पांच हजार लोगों का अपने घर का सपना होगा पूरा, LDA जल्द करेगा रजिस्ट्री - lucknow news in hindi

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) जल्द ही 5 हजार लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने जा रहा है. बसंत कुंज और शारदा नगर विस्तार योजना में बने प्रधानमंत्री आवास के लिए रजिस्ट्री जल्द ही शुरू होगी.

etv bharat
Lucknow Development Authority
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 12:54 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के 5000 लोगों का आवास का सपना अगले 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा. बसंत कुंज और शारदा नगर विस्तार योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के प्रधानमंत्री आवास लगभग तैयार हो चुके हैं. इनमें एलडीए कब्जा देने की तैयारी कर रहा है. जिसके साथ ही रजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा देवपुर पारा योजना में भी हजारों फ्लैटों में बहुत जल्दी लखनऊ विकास प्राधिकरण कब्जा देगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शारदा नगर विस्तार और बसंत कुंज योजना में करीब 5000 प्रधानमंत्री आवास हो का निर्माण किया था. लगभग 300 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल के इन फ्लैटों की कीमत वैसे तो 6.50 लाख रुपये है मगर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी हटाकर लाभार्थियों को चार लाख रुपये में यह फ्लैट मिल रहे हैं. 5000 लोगों को यह आवंटन पिछले करीब 1 साल में किए जा चुके हैं. जिनको कब्जा देने को लेकर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हम अगले 2 से 3 महीने में सभी आवंटन को कब्जा दे देंगे.


लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी देवपुर पारा आवासीय योजना स्थित MIG/SMIG भवनों की रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को योजना की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है तथा लीज प्लान की कार्यवाही हेतु नियोजन अनुभाग को पत्रावली प्रेषित की गई है. इस पर उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर नियोजक को निर्देश दिये गए कि लीज प्लान सम्पत्ति अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवायें, जिससे कि भवनों की रजिस्टी का कार्य शुरू हो सके.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी को जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा- 'पति के पास पहुंचा देंगे'

इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आवंटियों से संपर्क करके उन्हें रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया जाए और प्रत्येक सप्ताह उनके समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. साथ ही उन्होंने भवनों में विद्युत कनेक्शन के सम्बंध में अधिशासी अभियंता विद्युत/यांत्रिक को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक कराके प्रकरण का निस्तारण करें. इस मौके पर वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, विशेष कार्याधिकारी रामशंकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ के 5000 लोगों का आवास का सपना अगले 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा. बसंत कुंज और शारदा नगर विस्तार योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के प्रधानमंत्री आवास लगभग तैयार हो चुके हैं. इनमें एलडीए कब्जा देने की तैयारी कर रहा है. जिसके साथ ही रजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा देवपुर पारा योजना में भी हजारों फ्लैटों में बहुत जल्दी लखनऊ विकास प्राधिकरण कब्जा देगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शारदा नगर विस्तार और बसंत कुंज योजना में करीब 5000 प्रधानमंत्री आवास हो का निर्माण किया था. लगभग 300 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल के इन फ्लैटों की कीमत वैसे तो 6.50 लाख रुपये है मगर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी हटाकर लाभार्थियों को चार लाख रुपये में यह फ्लैट मिल रहे हैं. 5000 लोगों को यह आवंटन पिछले करीब 1 साल में किए जा चुके हैं. जिनको कब्जा देने को लेकर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हम अगले 2 से 3 महीने में सभी आवंटन को कब्जा दे देंगे.


लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी देवपुर पारा आवासीय योजना स्थित MIG/SMIG भवनों की रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को योजना की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है तथा लीज प्लान की कार्यवाही हेतु नियोजन अनुभाग को पत्रावली प्रेषित की गई है. इस पर उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर नियोजक को निर्देश दिये गए कि लीज प्लान सम्पत्ति अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवायें, जिससे कि भवनों की रजिस्टी का कार्य शुरू हो सके.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी को जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा- 'पति के पास पहुंचा देंगे'

इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आवंटियों से संपर्क करके उन्हें रजिस्ट्री के लिए प्रेरित किया जाए और प्रत्येक सप्ताह उनके समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. साथ ही उन्होंने भवनों में विद्युत कनेक्शन के सम्बंध में अधिशासी अभियंता विद्युत/यांत्रिक को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक कराके प्रकरण का निस्तारण करें. इस मौके पर वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, विशेष कार्याधिकारी रामशंकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.