ETV Bharat / city

2461 स्कूली वाहनों की फिटनेस निरस्त, 194 स्कूली वाहनों का किया गया चालान - फिटनेस सेंटर लखनऊ

एक से 13 जुलाई के बीच स्कूली वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि कुल 13,763 स्कूली वाहन लखनऊ परिक्षेत्र में संचालित हैं. जिसमें से 11,098 वाहनों की चेकिंग की गई.

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:01 PM IST

लखनऊ : एक से 13 जुलाई के बीच स्कूली वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इसके तहत लखनऊ परिक्षेत्र में मानक के अनुरूप न पाये जाने पर 194 स्कूली वाहनों, तीन ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही फिट न पाये जाने पर 2461 वाहनों का फिटनेस निरस्त किया गया.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्कूली वाहनों की फिटनेस, ओवरलोडिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए. साथ ही गाजियाबाद जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी नियमित जांच करते रहें. उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 11,213 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं और 2,550 वाहन विद्यालयों से अनुबन्धित हैं. इस प्रकार कुल 13,763 स्कूली वाहन लखनऊ परिक्षेत्र में संचालित हैं, जिसमें से 11,098 वाहनों की चेकिंग की गई. उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग एवं प्रवर्तन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें : कार चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार की गई जान, देखें हादसे का VIDEO
बता दें कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश भर में परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार स्कूल वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. जांच में दुरुस्त न पाए जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ में भी लगातार अधिकारी स्कूली वाहनों की जांच कर रहे हैं. फिटनेस सेंटर पर स्कूली वाहनों के पहुंचने का सिलसिला भी लगातार जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : एक से 13 जुलाई के बीच स्कूली वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इसके तहत लखनऊ परिक्षेत्र में मानक के अनुरूप न पाये जाने पर 194 स्कूली वाहनों, तीन ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही फिट न पाये जाने पर 2461 वाहनों का फिटनेस निरस्त किया गया.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्कूली वाहनों की फिटनेस, ओवरलोडिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूली वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए. साथ ही गाजियाबाद जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारी नियमित जांच करते रहें. उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 11,213 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं और 2,550 वाहन विद्यालयों से अनुबन्धित हैं. इस प्रकार कुल 13,763 स्कूली वाहन लखनऊ परिक्षेत्र में संचालित हैं, जिसमें से 11,098 वाहनों की चेकिंग की गई. उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग एवं प्रवर्तन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें : कार चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार की गई जान, देखें हादसे का VIDEO
बता दें कि लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश भर में परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार स्कूल वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. जांच में दुरुस्त न पाए जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ में भी लगातार अधिकारी स्कूली वाहनों की जांच कर रहे हैं. फिटनेस सेंटर पर स्कूली वाहनों के पहुंचने का सिलसिला भी लगातार जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.