लखनऊ : राजधानी में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी हैं, वहीं इमरजेंसी में भी 60 फ़ीसदी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दो दिनों में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी (civil hospital emergency) में 8 से दोपहर 3 बजे तक करीब 100 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे. डॉक्टर का कहना है कि ज्यादातर मरीज बुखार से पीड़ित हैं.
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी (civil hospital emergency) में ड्यूटी कर रहीं इंटर्न डॉ. बुशरा रिज़वी ने बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है. हालांकि मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. जिस तरह से रोज मरीज आ रहे हैं उसी तरह से आज भी इमरजेंसी में इलाज के लिए मरीज पहुंचे. वहीं अस्पताल की ओपीडी में भी इलाज के लिए मरीज पहुंचे. ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से पीड़ित थे. वहीं जैसे ही बारिश बंद हुई मरीजों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई. बीते सोमवार को ज्यादातर मरीज ओपीडी में न आकर इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे थे. आज भी मरीजों की अच्छी खासी संख्या इमरजेंसी में रही है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में लोगों को अधिक ख्याल रखने की जरूरत है. अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं. कुछ मरीज फूड प्वाॅइजनिंग के भी आ रहे हैं. मरीज बुखार से पीड़ित होते हैं इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में अपना विशेष ख्याल रखें. खाने-पीने में परहेज करें, घर का बना खाना खाएं.
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी में करीब 325 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. वहीं ज्यादातर मरीज इमरजेंसी में इलाज के लिए आए. उन्होंने बताया कि इस मौसम में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड से पीड़ित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. बहुत सारे मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिन्हें पिछले कुछ दिनों से लगातार बुखार आ रहा है. उनकी जांच रिपोर्ट नॉर्मल आ रही है. हालांकि यह वायरल बुखार है. अस्पताल में ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण से अस्पतालों में बढ़े अस्थमा के मरीज, ऐसे रखें ख्याल
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल की ओपीडी में भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीज भारी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिनकी स्थिति अधिक गंभीर थी. उन्हें ट्राॅमा में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ें : पिता का साया उठने के बाद अकेले पड़े अखिलेश, बोले- पहली बार लगा, बिना सूरज सवेरा उगा