ETV Bharat / city

पार्षद के खिलाफ किसान संगठन ने दिया धरना, सरकारी जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप

किसानों ने आरोप लगाया कि फैजुल्लागंज के पार्षद ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पेट्रोल टंकी का निर्माण कराया है. धरना दे रहे किसान संगठन ने कार्रवाई करने की मांग की है.

etv bharat
किसान संगठन ने दिया धरना
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:03 PM IST

लखनऊः मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में नव भारतीय किसान संगठन ने धरना दिया. वहीं भारी संख्या में किसान संगठन के लोग एकत्र हुये. किसानों ने आरोप लगाया कि फैजुल्लागंज के पार्षद ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पेट्रोल टंकी का निर्माण कराया है. धरना दे रहे किसान संगठन ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं संगठन ने शाम को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. जिसके बाद धरना खत्म हुआ.

वहीं पेट्रोल पंप के मालिक जग लाल यादव का कहना है कि मैंने जो मार्केट व पेट्रोल पंप बनाया है, अपने गाटा संख्या पर बनाया है. जिसकी एनओसी एलडीए ने दे रखी है. जिसकी पैमाइश 20 मई को तहसीलदार व लेखपाल की मौजूदगी में की गई है. उसमें दर्शाया गया है कि नाले के किनारे कुछ भाग पेट्रोल पंप में शामिल हैं. जो प्रशासन किसी भी समय खाली करा सकता है. उन्होंने बताया कि 675 स्क्वायर फीट जमीन खाली करने को लेकर नोटिस दी गई है. जिस पर इस समय किसी तरह का कोई निर्माण नहीं है. शासन-प्रशासन जमीन को अपने कब्जे में कभी भी ले ले, इससे मुझे कोई एतराज नहीं है. वहीं बताया कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है.

ये भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, "भाजपा सरकार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई"

नव भारतीय किसान संगठन के किसान नेता निर्मल शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगलाल यादव ने सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर नाले की जमीन पर मार्केट और पेट्रोल टंकी बनाई है. अगर इसको लेकर धरने के बाद भी विभाग नहीं सुनेगा तो हम लोग फिर से धरना देंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों को भी शिकायत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में नव भारतीय किसान संगठन ने धरना दिया. वहीं भारी संख्या में किसान संगठन के लोग एकत्र हुये. किसानों ने आरोप लगाया कि फैजुल्लागंज के पार्षद ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पेट्रोल टंकी का निर्माण कराया है. धरना दे रहे किसान संगठन ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं संगठन ने शाम को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. जिसके बाद धरना खत्म हुआ.

वहीं पेट्रोल पंप के मालिक जग लाल यादव का कहना है कि मैंने जो मार्केट व पेट्रोल पंप बनाया है, अपने गाटा संख्या पर बनाया है. जिसकी एनओसी एलडीए ने दे रखी है. जिसकी पैमाइश 20 मई को तहसीलदार व लेखपाल की मौजूदगी में की गई है. उसमें दर्शाया गया है कि नाले के किनारे कुछ भाग पेट्रोल पंप में शामिल हैं. जो प्रशासन किसी भी समय खाली करा सकता है. उन्होंने बताया कि 675 स्क्वायर फीट जमीन खाली करने को लेकर नोटिस दी गई है. जिस पर इस समय किसी तरह का कोई निर्माण नहीं है. शासन-प्रशासन जमीन को अपने कब्जे में कभी भी ले ले, इससे मुझे कोई एतराज नहीं है. वहीं बताया कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है.

ये भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, "भाजपा सरकार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई"

नव भारतीय किसान संगठन के किसान नेता निर्मल शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगलाल यादव ने सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर नाले की जमीन पर मार्केट और पेट्रोल टंकी बनाई है. अगर इसको लेकर धरने के बाद भी विभाग नहीं सुनेगा तो हम लोग फिर से धरना देंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री सहित अन्य विभागों को भी शिकायत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.