ETV Bharat / city

निकाय चुनाव से पहले संगठन के गठन पर जोर, बूथ स्तर तक संगठन होगा मजबूत

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी भी अब निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये जुट गई है. इसके लिये पार्टी ने 31 अगस्त तक बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करने की तैयारी कर ली है.

राष्ट्रीय लोक दल
राष्ट्रीय लोक दल
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:20 PM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर आठ विधायकों वाली राष्ट्रीय लोक दल पार्टी अब निकाय चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जी जान से जुटी है. पार्टी के नेता संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अनुभवी नेता रामाशीष राय को जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ने का फैसला लिया है.

पार्टी ने रणनीति बनाई है कि 31 जुलाई तक हरहाल में प्रदेश स्तर की कमेटी तैयार कर ली जाये. 31 अगस्त तक सभी बूथ स्तर तक संगठन का गठन कर लिया जाएगा. चुनाव के दिन मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने जिम्मेदारी सभी को सौंपी जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक कमेटियों को भी एक्टिव किया जाएगा. नए लोगों को जोड़ा जाएगा.

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय
साल 2017 से लेकर 2022 तक राष्ट्रीय लोकदल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन साल 2022 पार्टी के लिए तमाम सौगातें लेकर आया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. 33 सीटों पर आरएलडी के प्रत्याशी मैदान में उतरे. आठ प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे. विधायक बनकर सदन पहुंचे. इससे पार्टी की स्थिति मजबूत हो गई. इसके बाद अब जयंत चौधरी भी राज्यसभा सांसद बन गए हैं. इससे पार्टी और भी मजबूत हो गई है.

अब विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही निकाय चुनाव में भी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके इसे लेकर भी पदाधिकारी गहनता से मंथन कर रहे हैं. संगठन की मजबूती पर पूरा जोर दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद भंग कार्यकारिणी का फिर से गठन किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष की कमान रामाशीष राय के हाथ में है. अब वे नए सिरे से प्रदेश भर में कार्यकारिणी गठित कर रहे हैं. इस बार अनुभवी नेताओं के साथ ही युवाओं को भी तरजीह देने पर विशेष जोर रहेगा. जिससे निकाय चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का कहना है कि प्रदेश भर में हमारा सदस्यता अभियान चल रहा है. पंचायत स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक हमारी पार्टी की पहुंच हो, इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद संगठन का चुनाव कराया जाएगा और प्रदेश भर में प्रशिक्षण कैंप लगाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

31 जुलाई तक प्रदेश की कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी और हर जिले में जिलाध्यक्ष भी तैनात कर दिया जाएगा. इसके बाद 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं के संयोजक और अध्यक्ष बना दिए जाएंगे. इसके बाद सेक्टर स्तर पर संगठन का गठन किया जाएगा. युवा हमारी पार्टी के साथ जुड़े हैं, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. पार्टी ने सेक्टर स्तर पर मजबूती के लिए अध्यक्ष भी बनाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर आठ विधायकों वाली राष्ट्रीय लोक दल पार्टी अब निकाय चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जी जान से जुटी है. पार्टी के नेता संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अनुभवी नेता रामाशीष राय को जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ने का फैसला लिया है.

पार्टी ने रणनीति बनाई है कि 31 जुलाई तक हरहाल में प्रदेश स्तर की कमेटी तैयार कर ली जाये. 31 अगस्त तक सभी बूथ स्तर तक संगठन का गठन कर लिया जाएगा. चुनाव के दिन मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने जिम्मेदारी सभी को सौंपी जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक कमेटियों को भी एक्टिव किया जाएगा. नए लोगों को जोड़ा जाएगा.

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय
साल 2017 से लेकर 2022 तक राष्ट्रीय लोकदल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन साल 2022 पार्टी के लिए तमाम सौगातें लेकर आया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. 33 सीटों पर आरएलडी के प्रत्याशी मैदान में उतरे. आठ प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे. विधायक बनकर सदन पहुंचे. इससे पार्टी की स्थिति मजबूत हो गई. इसके बाद अब जयंत चौधरी भी राज्यसभा सांसद बन गए हैं. इससे पार्टी और भी मजबूत हो गई है.

अब विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही निकाय चुनाव में भी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके इसे लेकर भी पदाधिकारी गहनता से मंथन कर रहे हैं. संगठन की मजबूती पर पूरा जोर दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद भंग कार्यकारिणी का फिर से गठन किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष की कमान रामाशीष राय के हाथ में है. अब वे नए सिरे से प्रदेश भर में कार्यकारिणी गठित कर रहे हैं. इस बार अनुभवी नेताओं के साथ ही युवाओं को भी तरजीह देने पर विशेष जोर रहेगा. जिससे निकाय चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का कहना है कि प्रदेश भर में हमारा सदस्यता अभियान चल रहा है. पंचायत स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक हमारी पार्टी की पहुंच हो, इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद संगठन का चुनाव कराया जाएगा और प्रदेश भर में प्रशिक्षण कैंप लगाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

31 जुलाई तक प्रदेश की कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी और हर जिले में जिलाध्यक्ष भी तैनात कर दिया जाएगा. इसके बाद 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं के संयोजक और अध्यक्ष बना दिए जाएंगे. इसके बाद सेक्टर स्तर पर संगठन का गठन किया जाएगा. युवा हमारी पार्टी के साथ जुड़े हैं, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. पार्टी ने सेक्टर स्तर पर मजबूती के लिए अध्यक्ष भी बनाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.