लखनऊ: वैसे तो सिटी बसों का संचालन शहर के अंदर ही हो सकता है. बाहर के लिए परमिट ज़रूरी होता है, लेकिन इलेक्ट्रिक बसों को सरकार ने परमिट की छूट दे रखी है. अब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बसें शहर की सीमाओं को तोड़कर दूसरे जिलों तक दौड़ लगाने लगी हैं.
दो दिन पहले ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने हरदोई जिले के संडीला तक इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू किया था. अब बाराबंकी जिले के देवा तक भी इलेक्ट्रिक बस जा रही है. लखनऊ के आसपास के जिलों और कस्बों का भी खाका तैयार किया जा रहा है. इन रूट्स पर इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी. इससे हजारों यात्रियों का सफर आसान और सुविधानजनक होगा. वहीं सिटी बस प्रबंधन को भी फायदा होगा.
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बेड़े में जबसे इलेक्ट्रिक बसें जुड़नी शुरू हुई हैं, तबसे इनको दूसरे जिलों में भी भेजा जा रहा है. सिटी ट्रांसपोर्ट की तरफ से पहले बाराबंकी जिले के देवा तक इलेक्ट्रिक बसें चलाना शुरू किया गया. अभी हाल में सात एसी इलेक्ट्रिक बसें हरदोई जिले के संडीला रूट पर चलायी गईं.
इसके बाद इस रूट पर 96 फीसदी लोड फैक्टर आया, तो दो और बसें इसी रूट पर बढ़ा दी गईं. अब संडीला के लिए रोजाना नौ इलेक्ट्रिक एसी बसें चलायी जा रही हैं. इलेक्ट्रिक बसें सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही हैं. प्रबंधन ने लखनऊ के आसपास जिलों की सीमाओं से लगने वाले शहरों के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्लान बनाया है.
दरअसल, रोडवेज की साधारण बसों के किराए के बराबर ही इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया भी है. ऐसे में यात्री इस भीषण गर्मी में साधारण बस सेवाओं के बजाय वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों से सफर करना पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन इस रूट पर सफल होने लगा है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी हरदोई तक इसी रूट से संचालित होती हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से रोडवेज की साधारण बसों में सवारियां कम हो गई हैं. इससे सिटी बस को लाभ हो रहा है और परिवहन निगम को नुकसान. सिटी बस प्रबंधन का कहना है कि हमारा मकसद सिर्फ यात्रियों को सुगम यातायात उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें- खेल प्रतिभाओं को निखारने पर फोकस, गांवों में मनरेगा से बनेंगे खेल के मैदान: केशव मौर्य
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीके बोस ने कहा कि हम उन रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाना शुरू कर रहे हैं, जहां से लखनऊ को लोगों का सीधा सरोकार है. हाल ही में संडीला के लिए इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं. इनसे यात्रियों को सफर में काफी राहत मिल रही है. अब इसी तरह 40 और नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द ही बस बेड़े में जुड़ेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप