लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर कंडक्टर अब बस संचालन के दौरान बिना वर्दी पहने नजर नहीं आएंगे. अगर बिना वर्दी पहने बस संचालन करेंगे तो जुर्माना झेलेंगे. सभी ड्राइवर कंडक्टर को वर्दी के लिए परिवहन मंत्री की तरफ से 1800 रुपए उपलब्ध कराए गए हैं. सभी चालक-परिचालकों के खाते में यह धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है.
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी चालक-परिचालकों को वर्दी में ही बस संचालित करने के निर्देश दिए हैं. परिवहन निगम मुख्यालय पर परिवहन मंत्री ने सभी चालकों और परिचालकों को वर्दी के लिए 1800 रुपए प्रति कार्मिक की दर से धनराशि हस्तांतरित करते हुए पहली बार कर्मचारियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया. सीधे तौर पर खातों में यह धनराशि इसलिए भी उपलब्ध कराई गई है जिससे चालक-परिचालक स्वयं वर्दी का कपड़ा खरीदकर सिलवा सकें. वर्तमान में बस संचालन कर रहे कुल 36,399 चालक और परिचालक इससे लाभान्वित होंगे. इस मद में परिवहन निगम लगभग 6.55 करोड़ का अतिरिक्त भार उठाएगा. चालकों को खाकी रंग की और परिचालकों को स्लेटी रंग की वर्दी पहननी होगी. अपनी नाम पट्टिका भी लगानी होगी, जिस पर कर्मचारी का नाम, कोड और पदनाम अंकित होगा. वर्दी न पहनने की स्थिति में पहली बार ₹50, दूसरी बार ₹100 और तीसरी बार ₹150 का जुर्माना लगेगा. इसके बाद प्रत्येक बार डिफॉल्ट करने पर ₹100 की बढ़ोतरी करते हुए वसूली की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें : सलमान खान की एक्टिंग पड़ी भारी, रेलवे ट्रैक पर Reel बनाने पर मुकदमा
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि बस संचालन करते समय चालक परिचालक वर्दी पहने नजर आएंगे क्योंकि अब वर्दी का पैसा भी उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है. चेकिंग के दौरान वर्दी न पहनने पर जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धरा रह गया पुलिस कमिश्नर का आदेश, आधा दर्जन से ज्यादा रूटों पर फिर दौड़ने लगे ई रिक्शा