लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक और परास्नातक की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें रेगुलर और कैरीओवर के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर, बीटेक, बीफार्मा के द्वितीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है. वहीं, सीसीटीवी के जरिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई.
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन 45 हजार 5 सौ 15 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1580 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. पहले दिन दोनों पारियों में कुल 40 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 123 केंद्र बनाए गए हैं. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में करीब 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए उड़ाका दल का भी गठन किया गया है.
कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देश पर परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. वहीं, परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनसे विश्वविद्यालय से ही परीक्षा पर नजर रखी जा रही है. परीक्षार्थियों की उपस्थिति केंद्र पर फेस बायोमेट्रिक से हो रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप