लखनऊ: राजधानी के वृंदावन योजना सेक्टर 16 बी में रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से लुटेरों ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की. बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटनी चाही लेकिन उन्होंने लुटेरों को धक्का देकर गिरा दिया और दोनों हाथ से अपनी चेन पकड़ ली. इस खींचातानी में चेने टूट गयी और लुटेरे चेन का छूटा टुकड़ा लेकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.
चेन लुटेरों के साथ हुए इस संघर्ष में बुजुर्ग महिला को थोड़ी चोट भी लगी. लूट की इस वारदात और महिला की बहादुरी की जानकारी जब उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को हुई तो उन्होंने इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से बात की और बहादुर बुजुर्ग महिला से मिलने के लिए भेजा. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सोमवार शाम 5 बजे पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन में महिला के घर पहुंचे.
छीना झपटी में चेन टूट गयी और बदमाश चेन का टूटा हुई हिस्सा लेकर भाग गए. इस दौरान वो गिर गयीं और उनको थोड़ी चोट आयी. बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया तो परिवार के लोग घर के बाहर आए और उनके बेटे ने 112 पर पुलिस को सूचना दी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने महिला से पूछा कि मामले में FIR दर्ज हुई या नहीं. तो महिला ने बताया कि केस दर्ज हो गया है. कमिश्नर ने बुजुर्ग महिला से कहा कि अगर आपको किसी तरह की भी कोई परेशानी या दिक्कत होती है तो आप तुरंत पुलिस को या मुझे बताएं.