लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज के होटल लेवाना (hotel levana) को बुधवार को सील कर दिया गया. मौके पर पहुंची लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने होटल की दीवार पर सील होने से संबंधित संदेश लिख दिया. होटल में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में गोलमोल रिपोर्ट भेजने पर शासन ने एलडीए से सख्त नाराजगी जाहिर की है. शासन ने एलडीए से कहा है कि दोषी अफसरों और कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा भेजें कि वे कब से कब तक तैनात रहे. शासन ने यह भी पूछा है कि क्या इंजीनियरों के अलावा अन्य अफसर और कर्मचारी जिम्मेदार नहीं हैं? इस बारे में तत्काल प्रमाण सहित पूरा ब्यौरा एलडीए से मांगा है.
यह भी पढ़ें : मथुरा में खूनी संघर्ष का वीडियो हुआ वायरल, देखकर कांप जाएगी रूह