ETV Bharat / city

लखनऊ: सीएम योगी को जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने दिया ये तोहफा

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 10:26 PM IST

राजधानी में सीएम योगी के जन्मदिन पर सभी नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी, वहीं समर्थकों ने सीएम योगी के जगह-जगह कटआउट लगाए. प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने भी सीएम आवास चौराहे पर सीएम योगी के तीन कटआउट लगवाए हैं.

कांसेप्ट इमेज.

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी के जन्मदिन पर सभी नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाइयां दी, वहीं सीएम योगी के समर्थकों ने कटआउट लगवाए.

जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेताओं ने ट्वीट करके सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक समेत योगी सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

राजधानी में जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी के कटआउट लगाए गए.

जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी के कटआउट लगाए गए

सीएम योगी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता.
समर्थकों ने जन्मदिन के अवसर पर लगाए सीएम योगी के होर्डिंग.
प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सीएम आवास चौराहे पर सीएम योगी के तीन कटआउट लगवाए.

जन्मदिन के अवसर पर योगी के समर्थकों ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दी हैं. मंगलवार की शाम को ही प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न चौराहों पर सीएम योगी के होर्डिंग लगवा दिए थे. होर्डिंग में 2014 से लेकर और 2019 तक सीएम योगी का बढ़ता हुआ कद दिखाया गया है. होर्डिंग में 2014 में सीएम योगी का कद सामान्य दिखाया गया है. 2017 में उससे थोड़ा बड़ा और 2019 में सीएम योगी का अबतक का सबसे बढ़ा कद दिखाया गया है.

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी के जन्मदिन पर सभी नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाइयां दी, वहीं सीएम योगी के समर्थकों ने कटआउट लगवाए.

जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेताओं ने ट्वीट करके सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक समेत योगी सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

राजधानी में जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी के कटआउट लगाए गए.

जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी के कटआउट लगाए गए

सीएम योगी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता.
समर्थकों ने जन्मदिन के अवसर पर लगाए सीएम योगी के होर्डिंग.
प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने सीएम आवास चौराहे पर सीएम योगी के तीन कटआउट लगवाए.

जन्मदिन के अवसर पर योगी के समर्थकों ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दी हैं. मंगलवार की शाम को ही प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न चौराहों पर सीएम योगी के होर्डिंग लगवा दिए थे. होर्डिंग में 2014 से लेकर और 2019 तक सीएम योगी का बढ़ता हुआ कद दिखाया गया है. होर्डिंग में 2014 में सीएम योगी का कद सामान्य दिखाया गया है. 2017 में उससे थोड़ा बड़ा और 2019 में सीएम योगी का अबतक का सबसे बढ़ा कद दिखाया गया है.

Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना जन्मदिन भले ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया हो लेकिन सुबह से शाम तक उनका जन्मदिन सुर्खियों में रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरीखे देश के दिग्गज नेताओं ने ट्वीट करके सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तो उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक समेत योगी सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं। होर्डिंग और कटआउट लगाकर योगी के राजनीतिक कद को बढ़ता हुआ दिखाया है।


Body:एक ओर जहां पहले के मुख्यमंत्रियों ने अपने जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाते रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना जन्मदिन सादगी पूर्ण ढंग से मनाया। कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होने के बावजूद समर्थकों ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने की कोशिश की है। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मंत्री बृजेश पाठक गोपाल टंडन मोहसिन रजा सुरेश खन्ना राजेश अग्रवाल समेत अन्य मंत्रियों ने पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर के साथ मीडिया विभाग के पदाधिकारी मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए पहुंचे। गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले व बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ समीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से अपना जन्मदिन सादगी पूर्ण ढंग से ही मनाते रहे हैं।

कटआउट में योगी का दिखाया बढ़ता कद

योगी के समर्थकों ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। कई लोगों ने मंगलवार की शाम को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न चौराहों पर होर्डिंग लगवा दिए थे। तो वहीं योगी सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने सीएम आवास के सामने चौराहे पर योगी के तीन कटआउट लगाए हैं। 2014 में योगी का कद सामान्य दिखाया गया है। 2017 में उससे बड़ा और 2019 में बढ़कर और योगी का अबतक का सबसे बढ़ा कद दिखाया गया है। जाहिर सी बात है कि 2014 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल सांसद हुआ करते थे। 2017 में वह मुख्यमंत्री बने। 2019 का लोकसभा चुनाव यूपी में उनके नेतृत्व में लड़ा गया। योगी गठबंधन जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बीजेपी को 80 में से 62 और दो सहयोगी पार्टी अपना दल को सीटें दिलाने में सफल रहे। लिहाज मौजूदा समय मे उनका कद देश चंद राजनेताओं में सुमार हो गया है। ऐसे में इस कटआउट के माध्यम से उनके समर्थक व राज्य मंत्री अतुल गर्ग भी यही कहना चाह रहे होंगे। हालांकि अतुल गर्ग द्वारा सीएम योगी को इस तरह से शुभकामनाएं प्रेषित करने के तरीके को सत्ता के गलियारे में मंत्रिपरिषद विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।


Conclusion:
Last Updated : Jun 5, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.