ETV Bharat / city

जानिए ढाई साल में कितने मरीजों को मिला आरोग्य मेले का लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयोग से ढाई साल में 11.35 करोड़ से ज्यादा मरीजों को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ मिला. 11 सितम्बर को आयोजित आरोग्य मेले में 1,76,173 रोगियों का उपचार हुआ. इसमें 70,606 पुरुष और 75,204 महिलाएं शामिल रहीं.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:27 AM IST

लखनऊ: स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ उपलब्धता के उद्देश्य से शुरू 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का लोगों को खासा लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयोग से फरवरी 2020 में शुभारंभ होने के बाद से अब तक आयोजित हो चुके 61 मेलों में 11 करोड़ 35 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज इन मेलों का लाभ ले चुके हैं. इनमें से 1.74 लाख गंभीर रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया है. जबकि 9.98 परिवारों को आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड भी मिला है.

मेलों में लोगों को खासतौर पर कोविड से बचाव और बूस्टर डोज लगाए जाने की जानकारी दी जा रही है. साथ ही, बुखार, खांसी, जुकाम तथा सांस फूलने की शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी 'मेरा कोविड केंद्र' से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है. महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. लिली सिंह ने बताया कि मेलों में इस बात के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि 12 वर्ष के ऊपर सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को समयबद्धता से पूर्ण किया जाए. ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरोग्य मेले के लाभार्थियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. 11 सितम्बर को आयोजित आरोग्य मेले में 1,76,173 रोगियों का उपचार हुआ. इसमें 70,606 पुरुष और 75,204 महिलाएं शामिल रहीं.

इसे भी पढ़े-किसी एक शख्स के कहने पर नहीं रोका जा सकता राजमार्ग का निर्माण : इलाहाबाद हाईकोर्ट

फरवरी 2020 में आयोजित पहले मेले से लेकर बीते 11 सितंबर को 61वें मेले में आमजन की बढ़ती भागीदारी से स्पष्ट है कि जांच-उपचार, गोल्डेन कार्ड वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की सहज उपलब्धता के कारण यह मेला आमजन में निरंतर लोकप्रिय रहा है. पूर्व के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए गए थे.

इन मेलों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न जांचों के साथ उपचार की सुविधाएं दी गई थीं. इसके अतिरिक्त गंभीर रोगियों को सरकारी एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया. यही नहीं, इन स्वास्थ्य मेलों में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किए गए थे. साथ ही मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया.

यह भी पढ़े-लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक आज, निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा पर होगी चर्चा

लखनऊ: स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ उपलब्धता के उद्देश्य से शुरू 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का लोगों को खासा लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयोग से फरवरी 2020 में शुभारंभ होने के बाद से अब तक आयोजित हो चुके 61 मेलों में 11 करोड़ 35 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज इन मेलों का लाभ ले चुके हैं. इनमें से 1.74 लाख गंभीर रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया है. जबकि 9.98 परिवारों को आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड भी मिला है.

मेलों में लोगों को खासतौर पर कोविड से बचाव और बूस्टर डोज लगाए जाने की जानकारी दी जा रही है. साथ ही, बुखार, खांसी, जुकाम तथा सांस फूलने की शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी 'मेरा कोविड केंद्र' से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है. महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. लिली सिंह ने बताया कि मेलों में इस बात के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि 12 वर्ष के ऊपर सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को समयबद्धता से पूर्ण किया जाए. ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरोग्य मेले के लाभार्थियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. 11 सितम्बर को आयोजित आरोग्य मेले में 1,76,173 रोगियों का उपचार हुआ. इसमें 70,606 पुरुष और 75,204 महिलाएं शामिल रहीं.

इसे भी पढ़े-किसी एक शख्स के कहने पर नहीं रोका जा सकता राजमार्ग का निर्माण : इलाहाबाद हाईकोर्ट

फरवरी 2020 में आयोजित पहले मेले से लेकर बीते 11 सितंबर को 61वें मेले में आमजन की बढ़ती भागीदारी से स्पष्ट है कि जांच-उपचार, गोल्डेन कार्ड वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की सहज उपलब्धता के कारण यह मेला आमजन में निरंतर लोकप्रिय रहा है. पूर्व के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए गए थे.

इन मेलों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न जांचों के साथ उपचार की सुविधाएं दी गई थीं. इसके अतिरिक्त गंभीर रोगियों को सरकारी एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया. यही नहीं, इन स्वास्थ्य मेलों में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किए गए थे. साथ ही मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया.

यह भी पढ़े-लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक आज, निकाय चुनाव और सेवा पखवाड़ा पर होगी चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.