लखनऊ : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे (CLAT Result 2022) जारी कर दिए हैं. जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
30 जून से होगी काउंसलिंग : एक्सपर्ट नितिन राकेश ने बताया कि एनएलयू 30 जून को अपनी प्रवेश काउंसलिंग शुरू करेगा. ये ऑनलाइन होगी. सीट आवंटन "मेरिट कम भागीदारी” यानी स्कोर और प्रवेश के समय दी गई वरीयता के क्रम पर होगा. काउंसलिंग के न्यूनतम पांच राउंड होंगे. साथ ही छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आवंटित सीटों को सुरक्षित करने के लिए 30 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने बताया कि पांच सूची जारी होनी है, जिसमें अंतिम सूची 19 जुलाई को जारी की जाएगी. हर सूची के बाद छात्र के पास केवल 4 दिन का समय होगा. जिसमें उसे सीट ब्लॉक करने के लिए अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फीस जमा करना अनिवार्य होगा.
यह है टॉप लॉ इंस्टीट्यूट की लिस्ट : केंद्र सरकार मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की तरफ से हर साल देश के अच्छे संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के माध्यम से रैंकिंग जारी की जाती है. मंत्रालय की ओर से जारी अंतिम सूची में इन संस्थानों को टॉप टेन में स्थान दिया गया है.
ये भी पढ़ें : अब पहन सकेंगे फूलों से रंगे हुये कपड़े, जानिये कौन कर रहा इन्हें तैयार?
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
3. NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
4. द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंसेज कोलकाता
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़कपुर
6. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गांधीनगर
7. जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली
8. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर
9. सिंबायोसिस लॉ स्कूल पुणे
10. कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप