ETV Bharat / city

प्रदेश में 24 घंटे में मिले केवल 468 कोरोना के नए मरीज - third wave of corona

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है. बुधवार को प्रदेशभर में 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 468 नए कोरोना मरीज मिले. साथ ही 9,571 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. मौजूदा समय में 5093 सक्रिय केसों की संख्या है.

etv bharat
प्रदेश में 24 घंटे में मिले 468 कोरोना के नये मरीज
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:35 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें केवल 468 नए कोरोना मरीज ही मिले. वहीं, 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. 1058 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

बीते मंगलवार को 576 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 9,571 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. मौजूदा समय में 5093 सक्रिय केसों की संख्या है.

इसे भी पढे़ंः बलरामपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, प्रशासन की अपील घर में रहें आप

कोरोना की दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट भी पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. बात करें संक्रमण दर की तो 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी. इसके अलावा 25 जनवरी को संक्रमण दर 4.98 फीसदी थी जो अब घटकर 2.46 फीसदी पर आ गई.

प्रदेश में विदेश यात्रा और अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांंच भी की जा रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब हर भर्ती मरीज का भी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब गिरने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें केवल 468 नए कोरोना मरीज ही मिले. वहीं, 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. 1058 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

बीते मंगलवार को 576 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. साथ ही 9,571 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. मौजूदा समय में 5093 सक्रिय केसों की संख्या है.

इसे भी पढे़ंः बलरामपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, प्रशासन की अपील घर में रहें आप

कोरोना की दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट भी पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. बात करें संक्रमण दर की तो 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी. इसके अलावा 25 जनवरी को संक्रमण दर 4.98 फीसदी थी जो अब घटकर 2.46 फीसदी पर आ गई.

प्रदेश में विदेश यात्रा और अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांंच भी की जा रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अब हर भर्ती मरीज का भी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.