ETV Bharat / city

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 8 नवंबर को, तैयारियों के निर्देश - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Shakuntala Mishra University) का नवां दीक्षांत समारोह आगामी 8 नवंबर को होगा. राजभवन की ओर से यूनिवर्सिटी को दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है. दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) अध्यक्षता करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:01 PM IST

लखनऊ : डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Shakuntala Mishra University) का नवां दीक्षांत समारोह आगामी 8 नवंबर को होगा. राजभवन की ओर से यूनिवर्सिटी को दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मौजूद होंगे. शुक्रवार को दीक्षांत की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने तैयारियां शुरू करने को लेकर 21 कमेटियों का गठन कर दिया है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय ने बताया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में सभी विभागों को मिलाकर कुल 156 स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किया जाएगा. इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 14 से 36 वर्ष को डिग्री प्रदान किया जाएगा, जिनमें से 968 बच्चे विश्वविद्यालय के व शेष बच्चे डिग्री कॉलेज के हैं. दीक्षांत समारोह में 56 गोल्ड मेडल, 49 सिल्वर व 49 ब्रॉन्ज़ मेडल दिए जाएंगे. इसके अलावा 109 मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप पूरा करने के बाद एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की जाएगी. प्रोफेसर राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्व की ओर से सभी समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करने के साथ ही तय समय सीमा पर तैयारियों को पूरा करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : 15 अक्टूबर को होगी SSSC PET परीक्षा, लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 240000 अभ्यर्थी होगें शामिल

लखनऊ : डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Shakuntala Mishra University) का नवां दीक्षांत समारोह आगामी 8 नवंबर को होगा. राजभवन की ओर से यूनिवर्सिटी को दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है. दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मौजूद होंगे. शुक्रवार को दीक्षांत की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने तैयारियां शुरू करने को लेकर 21 कमेटियों का गठन कर दिया है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय ने बताया कि इस बार के दीक्षांत समारोह में सभी विभागों को मिलाकर कुल 156 स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किया जाएगा. इस बार के दीक्षांत समारोह में कुल 14 से 36 वर्ष को डिग्री प्रदान किया जाएगा, जिनमें से 968 बच्चे विश्वविद्यालय के व शेष बच्चे डिग्री कॉलेज के हैं. दीक्षांत समारोह में 56 गोल्ड मेडल, 49 सिल्वर व 49 ब्रॉन्ज़ मेडल दिए जाएंगे. इसके अलावा 109 मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप पूरा करने के बाद एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की जाएगी. प्रोफेसर राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्व की ओर से सभी समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करने के साथ ही तय समय सीमा पर तैयारियों को पूरा करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें : 15 अक्टूबर को होगी SSSC PET परीक्षा, लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्रों पर 240000 अभ्यर्थी होगें शामिल

Last Updated : Oct 14, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.