ETV Bharat / city

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी, हाउस अरेस्ट, तानाशाही का आरोप

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को लखनऊ में धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं की तरफ से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 3:58 PM IST

लखनऊ : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को लखनऊ में धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं की तरफ से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार ईडी का इस्तेमाल कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को परेशान कर रही है. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर छोड़ दिया गया.


प्रवर्तन निदेशालय में मंगलवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ होनी है. ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते यह प्रक्रिया फंसी हुई थी.

कांग्रेसी नेता ममता चौधरी

कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. वहीं लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए. वहां आने जाने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी गई थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने नेता के साथ खड़ा हुआ है. दमनकारी नीतियों के चलते जनता और सच की आवाज को नहीं दबाया जा सकता.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी



उधर, इस प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के कई नेताओं को पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. इस दौरान कांग्रेसी नेता ममता चौधरी को हाउस अरेस्ट किया गया. इनके साथ ही कई और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आए हैं. ममता चौधरी ने सरकार और पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें : ठगी के मामले में STF ने की स्वामी प्रसाद मौर्य से डेढ़ घंटे पूछताछ

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी को ईडी द्वारा बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की महिलाएं शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने जा रही थीं, लेकिन पुलिस उनको घर से निकलने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा की उनके साथ अपराधियों की तरह सलूक किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को लखनऊ में धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं की तरफ से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार ईडी का इस्तेमाल कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को परेशान कर रही है. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर छोड़ दिया गया.


प्रवर्तन निदेशालय में मंगलवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ होनी है. ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते यह प्रक्रिया फंसी हुई थी.

कांग्रेसी नेता ममता चौधरी

कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. वहीं लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए. वहां आने जाने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी गई थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने नेता के साथ खड़ा हुआ है. दमनकारी नीतियों के चलते जनता और सच की आवाज को नहीं दबाया जा सकता.

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी



उधर, इस प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के कई नेताओं को पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया था. इस दौरान कांग्रेसी नेता ममता चौधरी को हाउस अरेस्ट किया गया. इनके साथ ही कई और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आए हैं. ममता चौधरी ने सरकार और पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें : ठगी के मामले में STF ने की स्वामी प्रसाद मौर्य से डेढ़ घंटे पूछताछ

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी को ईडी द्वारा बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की महिलाएं शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने जा रही थीं, लेकिन पुलिस उनको घर से निकलने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा की उनके साथ अपराधियों की तरह सलूक किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.