लखनऊ: राजस्थान में विधानसभा सत्र को राज्यपाल की अनुमति ना दिए जाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्यपाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया.
कांग्रेस ने राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के मामले में राजस्थान राज्यपाल की ओर से की जा रही हीला-हवाली को मुद्दा बनाकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आवास राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया, पूर्व सांसद राकेश सचान समेत कई नेताओं ने राजभवन के सामने पहुंच कर लोकतंत्र बचाओ के नारे लगाए.
इस दौरान गोरिल्ला शैली में प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया. कांग्रेस के पूर्व सांसद राकेश सचान ने ईटीवी भारत से कहा कि राजस्थान में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. इसे सहन नहीं किया जाएगा. इसका कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी. लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस ने सभी प्रदेशों में राज भवन के सामने प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस अपने प्रदर्शन के जरिए लोगों को बताना चाहते हैं कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी गिरफ्तारी के मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेगी. केंद्र की बीजेपी सरकार जनता की परेशानी दूर करने के बजाय जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा रही है. इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लोहिया संस्थान में शुरू हो रही है कोविड-19 के मरीजों में प्लाज्मा थेरेपी