ETV Bharat / city

कोई भी बन सकता है कांग्रेस का प्रवक्ता, 15 नवंबर से शुरू होगा 'बनें यूपी की आवाज अभियान'

उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रवक्ता बनाने के लिए कांग्रेस 15 नवंबर को अभियान शुरू करने जा रही है. इस को नाम दिया गया है 'बनें यूपी की आवाज कांग्रेस जिला प्रवक्ता चयन अभियान'. ये अभियान उन्नाव से शुरू होगा.

congress-will-start-campaign-from-nov-15-to-select-spokesperson-of-district-units-in-up
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 4:45 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन टीम के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पार्टी का प्रवक्ता बनने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार से अभियान शुरू किया. अभियान को नाम दिया गया है 'बनें यूपी की आवाज, कांग्रेस जिला प्रवक्ता चयन अभियान'. ये अभियान उन्नाव से शुरू होगा.


उन्होंने बताया कि प्रवक्ता का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के बाद होगा. अर्हताएं पूरी करने पर ही कांग्रेस का प्रवक्ता बना जा सकता है. 15 नवंबर से उन्नाव जिले से यह अभियान शुरू होगा. 16 नवंबर को लखनऊ से, 17 को सीतापुर, 18 को हरदोई, 19 को लखीमपुर खीरी और 20 नवंबर को रायबरेली में यह अभियान शुरू होगा. इसी तरह से पूरे प्रदेश में परीक्षा और साक्षात्कार होगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मतदाता समिति सूची का प्रमुख और पूर्व मंत्री सतीश शर्मा को संयोजक नियुक्त किया है.

उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिन लड़कियों का विवाह हो जाता है उनका वोट कट जाता है, लेकिन जहां शादी होती है, वहां पर उनका वोट नहीं बन पाता. इस वजह से वो मतदान करने से वंचित रह जाती हैं, ऐसे में उनका भी नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो इसके लिए भी पूरा प्रयास कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे.



प्रवक्ता बनने के लिए बिल्कुल भी जरूरी नहीं होगा कि वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हो. यह जन अभियान होगा और इसमें जनता से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कांग्रेस की नीतियों को और जनता की आवाज को उठा सकेगा. वह कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बन सकेगा. अगर वह उसके बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहता है, तो उसके लिए खुला आमंत्रण होगा.

ये भी पढ़ें- शिवपाल बोले- जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन हो या विलय

प्रवक्ता बनने के लिए यह जरूरी नहीं कि कांग्रेस पार्टी से कोई बहुत पुराना जुड़ा हुआ सदस्य हो, वो एक दिन पहले भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेगा, तो उसे भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा. जहां तक बात योग्यता की है, तो उसे सिर्फ लिखना और पढ़ना आता हो यह काफी होगा. हां उसे राजनीतिक समझ हो और लोगों की समस्याओं को कैसे उठाया जा सके, इसे लेकर सजग हो.

भाजपा बोली, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी परीक्षा हो...

कांग्रेस में प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि कांग्रेस में वास्तविकता में प्रवक्ता बनना बहुत मुश्किल काम है. वहां पर उलब्धियां गिनाना, खूबियां बताना और कमियों को छिपाना बहुत मुश्किल काम है. ऐसे में उनका प्रवक्ता बनना सच में परीक्षा जैसा ही है. वास्तव में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी परीक्षा होनी चाहिए, जो कभी नहीं होती. एक ही परिवार से अध्यक्ष को चुन लिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन टीम के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पार्टी का प्रवक्ता बनने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार से अभियान शुरू किया. अभियान को नाम दिया गया है 'बनें यूपी की आवाज, कांग्रेस जिला प्रवक्ता चयन अभियान'. ये अभियान उन्नाव से शुरू होगा.


उन्होंने बताया कि प्रवक्ता का चयन परीक्षा और साक्षात्कार के बाद होगा. अर्हताएं पूरी करने पर ही कांग्रेस का प्रवक्ता बना जा सकता है. 15 नवंबर से उन्नाव जिले से यह अभियान शुरू होगा. 16 नवंबर को लखनऊ से, 17 को सीतापुर, 18 को हरदोई, 19 को लखीमपुर खीरी और 20 नवंबर को रायबरेली में यह अभियान शुरू होगा. इसी तरह से पूरे प्रदेश में परीक्षा और साक्षात्कार होगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मतदाता समिति सूची का प्रमुख और पूर्व मंत्री सतीश शर्मा को संयोजक नियुक्त किया है.

उन्होंने बताया कि इसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिन लड़कियों का विवाह हो जाता है उनका वोट कट जाता है, लेकिन जहां शादी होती है, वहां पर उनका वोट नहीं बन पाता. इस वजह से वो मतदान करने से वंचित रह जाती हैं, ऐसे में उनका भी नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो इसके लिए भी पूरा प्रयास कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे.



प्रवक्ता बनने के लिए बिल्कुल भी जरूरी नहीं होगा कि वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हो. यह जन अभियान होगा और इसमें जनता से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कांग्रेस की नीतियों को और जनता की आवाज को उठा सकेगा. वह कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बन सकेगा. अगर वह उसके बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहता है, तो उसके लिए खुला आमंत्रण होगा.

ये भी पढ़ें- शिवपाल बोले- जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन हो या विलय

प्रवक्ता बनने के लिए यह जरूरी नहीं कि कांग्रेस पार्टी से कोई बहुत पुराना जुड़ा हुआ सदस्य हो, वो एक दिन पहले भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेगा, तो उसे भी परीक्षा में शामिल किया जाएगा. जहां तक बात योग्यता की है, तो उसे सिर्फ लिखना और पढ़ना आता हो यह काफी होगा. हां उसे राजनीतिक समझ हो और लोगों की समस्याओं को कैसे उठाया जा सके, इसे लेकर सजग हो.

भाजपा बोली, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी परीक्षा हो...

कांग्रेस में प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि कांग्रेस में वास्तविकता में प्रवक्ता बनना बहुत मुश्किल काम है. वहां पर उलब्धियां गिनाना, खूबियां बताना और कमियों को छिपाना बहुत मुश्किल काम है. ऐसे में उनका प्रवक्ता बनना सच में परीक्षा जैसा ही है. वास्तव में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी परीक्षा होनी चाहिए, जो कभी नहीं होती. एक ही परिवार से अध्यक्ष को चुन लिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 10, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.