लखनऊ: जहां पूरा देश 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसे बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला.
वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी जनपद के फूलपुर स्थित गजोखर गांव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी शव यात्रा निकाली और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे, तब तक देश में बेरोजगारी बढ़ती रहेगी.
महोबा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
महोबा जिले में सरकार के 5 साल के संविदा नियम को लेकर बेरोजगार युवक सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर निशाना साधते कहा कि आज बेरोजगारी अपनी सीमा पार कर चुकी है. अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. यूपी में 5 वर्ष के संविदा के लिए एक काला कानून लाया गया है. यह कानून बेरोजगारों के लिए फांसी का फंदा है, ऐसे कानून का बहिष्कार करते हैं.
अलीगढ़ में कांग्रेसियों ने मनाया बेरोजगारी दिवस
अलीगढ़ जनपद में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तंज कसते कहा कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं का मरण दिवस है. इसलिए आज बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन यह आज जुमला ही बनकर रह गया है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, लेकिन सरकार युवाओं की नौकरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
इसे भी पढ़े- पंजाब जेल में बंद मुख्तार अंसारी से लखनऊ पुलिस करेगी पूछताछ