लखनऊः राम मंंदिर घोटाले (Ram Mandir Scam) को लेकर सोमवार को कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के आवास का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने 'चंदा चोर, गद्दी छोड़' के नारे लगाए. करीब 20 मिनट तक ये नारा मुख्यमंत्री आवास पर गूंजता रहा. आरोप है कि बड़ी संख्या में पहुंची महिला कार्यकर्ताओं से पुरुष पुलिसकर्मियों ने मारपीट भी की. वहीं अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राम मंंदिर के नाम पर हुए घोटाले को लेकर देश की जनता मोदी, योगी से सवाल कर रही है.
राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद का प्रकरण गरमाता ही जा रहा है. विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रकरण को लेकर सड़क पर उतर पड़े हैं. सोमवार को कांग्रेस पार्टी की महिला नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटाले के आरोप में रानीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, एक दूसरे पर उछाल रहे कीचड़
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस बल से महिला कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. पुलिस के बल प्रयोग से कई महिला कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं. पार्टी की मध्य जोन की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी, वरिष्ठ पदाधिकारी अनसूया शर्मा ने पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेसियों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब बात ज्यादा बढ़ गई तो आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बता दें कि विपक्षी दल राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं कि जिस जमीन की कीमत महज दो करोड़ रुपये थी, उसे 18 करोड़ रुपये से ज्यादा देकर खरीदा गया. इतना ही नहीं यह सौदा 15 से 20 मिनट के अंदर हो गया. हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट ने इन आरोपों का खंडन किया है.
अजय कुमार लल्लू ने उठाए सवाल
अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर सामने आए जमीन खरीद-फरोख्त के मामले को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राम मंदिर की जमीन खरीदने में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है. देश की जनता मोदी, योगी से सवाल कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले जिस जमीन को दो करोड़ में लिखवाया जाता है, बाद में ट्रस्ट के नाम साढ़े 18 में बेच दी जाती है. जिस तरह से जनता से चंदे की रकम ली गई, उसका भी कोई भी ब्योरा ट्रस्ट ने जनता के सामने नहीं रखा.
चंदे के पैसे में भ्रष्टाचार हुआ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बताना होगा कि मंदिर निर्माण के लिए चंद लिया गया था या घोटाला करने के लिए लिया गया. उन्होंने आगे नारा देते हुए कहा चंदा चोर गद्दी छोड़. सीएम बताएं चंदे के पैसे की लूट कैसी हुई. उन्होंने कहा कि घोटाले के विरोध में आज मुख्यमंत्री आवास पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम को महिलाओं की बात सुनने के बजाय उनको रस्सी से बांधकर मारा पीटा गया और जेल भेज दिया गया. ये अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मोमिल अंसार के अध्यक्ष कांग्रेस में हुए शामिल
मोमिन अंसार सभा के अध्यक्ष अकरम अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मोमिन अंसार और राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में सभी नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई. इस अवसर पर मोमिन अंसार सभा के अध्यक्ष अकरम अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज के लोगों का मुद्दा कांग्रेस मजबूती से उठाएगी और मोमिन अंसार सभा के पदाधिकारियों को कांग्रेस में उचित सम्मान दिया जाएगा.
कांग्रेस विधानसभा चुनाव में देगी 20 सीट
मोमिन अंसार सभा के अध्यक्ष अकरम अंसारी ने कहा कि मोमिन अंसार सभा को विधानसभा में 20 सीटें भी गठबंधन के रूप में दी जाएंगी. हम कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे. कांग्रेस नेतृत्व का आभार जता रहे हैं कि हमें कांग्रेस में स्थान दिया गया. विलय के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अकरम अंसारी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है और राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ है. अकरम अंसारी की पार्टी का कांग्रेस में विलय होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. अकरम अंसारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के नीति पर काम करेंगे और कांग्रेस को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.