लखनऊ: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती है. जिस बयान को लेकर रायपुर में नंद कुमार बघेल पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है. नंद कुमार बघेल ने 30 अगस्त को लखनऊ की एक सभा में ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया था. बयान में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर बाहर भगाने को कहा था. लखनऊ में इस बयान को लेकर हजरतगंज थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
नंद कुमार बघेल के इसी बयान को लेकर रायपुर में सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर पुतला फूंका और डीडी नगर थाने में तहरीर देकर नंद कुमार बघेल पर FIR दर्ज कराई थी. पिता पर FIR दर्ज होने के बाद नंद कुमार बघेल के मुख्यमंत्री बेटे भूपेश बघेल ने साफ कह दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.